शहडोल भास्कर
पर्यटकों पर कायराना हमला बहुत ही दुखद:मनीष श्रीवास्तव
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे-निर्दोष पर्यटक आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है।
इस हमले में 28 पर्यटक हताहत हुए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।