No title

 शहडोल भास्कर 

प्रशासनिक दक्षता बिना सीईओ का प्रभार नियंत्रण नहीं हो पा रहा है पंचायतों का भ्रष्टाचार 

  ब्यौहारी// जिले अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय जयसिंहनगर और वयौहारी में उपयंत्रियो को सीईओ प्रभारीके पद पर नियुक्ति किया गया है सच कहा जाय तो श्री अशोक सिंह मरावी प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत कार्यालय जयसिंहनगर में और श्री विजय सिंह प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत कार्यालय वयौहारी में पदस्थ किया गया है यह दोनो पदस्थापना शासन के नियम विरुद्ध किया गया है मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का मोहन सरकार है जो कानून व्यवस्था की जीरो टॉलरेंस की दम भरती है लेकिन करनी कथनी में बहुत अंतर है समझ मे नही आता कि सरकार का अधिकारी कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण है कि नहीं लगता है अधिकारी कर्मचारी ही सरकार को चला रहें हैं ऐसा नहीं कि मध्यप्रदेश में सीईओ की कमी है जिन्हें रिक्त जनपद पंचायत में पद स्थापना नहीं किया जा सकता है इसके बाद भी शहडोल जिले अंतर्गत जयसिंहनगर ओर वयौहारी जनपद में उपयंत्रियो को सीईओ के प्रभार में पदस्थ किया गया है क्यों जिले के सक्षम जुम्मेवार अधिकारियों की नजर अंदाज रवैया और खमोसी कितने सवालों को जन्म दे रही है प्रशासनिक दक्षता के अभाव में जयसिंहनगर और वयौहारी जनपद कार्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायतों का विकास कार्य भी गति के अवरुद्ध है थोड़ा बाड़ा कुछ ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हो भी रहे हैं वे भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहे हैं अतः भारत आदिवासी पार्टी जिले के सक्षम जुम्मेवार अधिकारियों से और ज़िला शासन प्रशासन से सोशल मीडिया के माध्यम से यह मांग करते है  श्री विजय सिंह प्रभारी सीईओ ब्यौहारी तत्काल हटाया जाए अन्यथा पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त उत्तर दायित्व ्जिला शासन प्रशासन की होगी

Post a Comment

0 Comments