शहडोल भास्कर
जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही से हो रहाअन्नदाताओं की।अनाज के साथ रहो धांधली
नान बिभाग के भारी लापरवाही होने के कारण। वेयरहाउस से गोदाम में पहुंच रहा है खराब चावल की बोरी. ?
म.प्र शासन के लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के कुछ गोदाम में अमानक चावल रखे इधर चावल का उठाव द्वार प्रदाय के लिये नित रोज बेदस्तूर जारी है।, ऐसे में कहीं अमानक चावल खपाने के लिए विभाग मिलरों को सहयोग तो नही कर रहा हैै।जैसे सवाल बने हुये हैं।
राजबहोर यादव
अनुपपुर भास्कर//अनूपपुर जिले में इन दिनों धान खरीदी जोरों पर हैं। खरीदी गई धानी से चावल बनाने के लिये पजीकृत राईस मिलरों को उठाव के आदेश सरकार द्वारा पहले ही दिये गये हैं,। खरीदी केन्द्र व वेयर हाउस के स्टेगों से धान का उठाय कर चावल बनाते हुये गुणवत्ता जांच उपरांत वेयर हाउस की गोदामों में जमा कराना है। किन्तु कुछ मिलर विभागीय कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर तय मानक क्षमता से कम गुणवत्ता वाले चावल वेयर हाउस में भण्डारित कर रहे हैं। और यही कम गुणवत्ता वाला चावल गोदाम में परिवहन हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि फाट्रीफाईड राईस व एज ऑफ राईस की जांच कराई जाए तो सत्यता सामने आ सकते है,। इन दिनों मिलिंग का चावल वेवर हाउस में जमा कराना शुरू हो गया है। और उसी के साथ मिलरों व कुछ विभागीय कर्मचारियों की सांठ-गांठ से गुणवत्ता व तय मानक क्षमता के चावल की जगह मनमानी तरीके से चावल जमा व वितरण का दौर सुरू हो चुका है।
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में तथा कथित मिलर की नजर
बताया जाता है। कि अनूपपुर जिले के कुछ राइस मिलर जिन्हें राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है और उनकी नजर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही रहती है। और वहां के गोदाम में अमानक चावल प्रदाय किया जा रहा है। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां के ग्रामीणों को अमानत चावल खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन के द्वारा इस योर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व अनूपपुर केंद्र से एल आर टी हो रहे राम जानकी वेयरहाउस में गाड़ी नंबर एमपी 18 एच 8288 जिसमें 750 बोरा वजन 363.05 क्विंटल ट्रैवल लोड होकर आया था..? जिससे राजेंद्र ग्राम वेयरहाउस में खाली कराया गया। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक श्री बुन्देल लाल सिंह।पुष्पराजगढ़ राजेंद्र ग्राम वेयरहाउस पहुंचकर चावल का पंचनामा बनाकर जनता के अधिकारों को अधिकारियों और दलालों से सावधान रहने के लिए कहा इतना ही नहीं विधायक ने गाड़ी।में भरी चावल वापस करवाया गया। इससे यह साबित होता है। कि आए दिन वेयरहाउस में ऐसे एल आरटी हो रहे चावल पूर्व में भी तो खाली नहीं कराया गया जो की जांच का विषय है। सूत्र बताते हैं कि कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सूचित किया गया इसके उपरांत कार्यवाही की गई।