शहडोल भास्कर
स्वर्गीय राजाराम अवस्थी की स्मृति मे रेलवे-स्टेशन मे दो वाटर कूलर लगाए गए
शहडोल जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी स्वर्गीय राजाराम अवस्थी जी की स्मृति मे, उनके पुत्र अजय अवस्थी प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी एवं समाज सेवी संजय अवस्थी के सौजन्य से शहडोल रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो मे एक - एक वाटर कूलर लगवाए गए।
अजय अवस्थी ने बताया कि, गर्मी के मौसम मे रेलवे-स्टेशन मे यात्रियों को वाटर कूलर के माध्यम से शीतल जल की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें पानी बाटल खरीदने के लिए अनावश्यक खर्च नहीं करना पड़ेपड़ेगाश
इस अवसर पर काँग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, प्रदेश सचिव अजय अवस्थी,नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल,समाजसेवी संजय अवस्थी,जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह, मनोज बेहरा, काँग्रेस शोसल मीडिया जिलाध्यक्ष प्रीतेश द्विवेदी, पार्षद हीरालाल प्रजापति,पार्षद आयूषी गजभिए, पार्षद दानिश अहमद, पार्षद विकास मिश्रा, पार्षद विकास मिश्रा, पार्षद राजा यादव,प्रीतम दास सोनी, नईम अहमद, लवकेश रेड्डी, वरुण पाल, जसवीर सिंह दुआ, रेल्वे यूनियन के बाला जी, सावन शर्मा आदि उपस्थित रहे।