No title

 शहडोल भास्कर 

समय से मनुष्य को अनुभव मिलता है, पर दक्षता तो अध्यन से ही आती है - राकेश सोनी (पार्षद वार्ड नं 15)


वार्ड नं 15 पार्षद ने तिलक लगाकर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओ का किया स्वागत....


 शहडोल : 1 अप्रैल 2025 - स्कूल चले हम अभियान के तहत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर शहडोल, प्राथमिक विद्यालय आदिवासी क्लब सोहागपुर और मा.शा. विद्यालय गोरतरा में नगर पालिका परिषद शहडोल के पार्षद राकेश सोनी मुख्य अतिथि और समाजसेवी अमित सक्सेना साथ मे अजय चपरा के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर वार्ड पार्षद ने नव प्रवेशी छात्र छात्राओ को तिलक लगाकर स्कूल मे प्रवेश करवाया तथा निशुल्क् पुस्तको का वितरण किया । कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद ने कहा कि जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्व है । शिक्षा से ही सफलता के द्वार खुलते है इसलिए आवश्यक है कि सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर अपना अध्यापन का कार्य करें, और उच्च पदो पर पहुंचकर अपने माता पिता, गुरू , जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करें । 

उन्होने कहा कि नवप्रवेशी बच्चों के साथ, उनके अभिभावक और हम सभी उत्साहित हैं। यह बेहद महत्वपूर्ण अवसर है, जब कई बच्चे उत्तीर्ण होकर नई कक्षाओं मे जा रहे हैं वहीं अनेक बालक-बालिकाएं अपने प्राथमिक शिक्षा की शुरुआत करने वाले हैं। शिक्षा एक प्रकाश पुंज की भांति है, जो स्वयं प्रकाशित होकर समूचे वतावरण को रोशन करती है । 

 उन्होने विद्यालय का महत्व बताते हुए समझाया कि समय के साथ अनुभव मिलता है परंतु दक्षता अध्यन से ही आती है । नगर के कई बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, सी ए, यूपीएससी, एमपीपीएससी सहित अनेकों राष्ट्रीय परीक्षा में अपनी प्रतिभा का परिचाम लहरा रहे हैं ।

साथ ही कहा कि मन लगाकर अध्यापन का कार्य करें और जहां पर भी समझने एवं सीखने पर परेशानी का सामना करना पडता है तो अपने शिक्षको से संपर्क करें । 

 उन्होने अभिभावको का आव्हान करते हुए कहा कि अभिभावक भी अपने बच्चों के शिक्षा का स्तर समय समय पर जांचे और बच्चो को घरो में भी अध्यापन कार्य करने के लिए प्रेरित करें।

 इस अवसर पर विद्यालय बालक सोहागपुर स्कूल की प्राचार्या डॉ ममता तिवारी, समस्त शिक्षक, स्टाफ, अभिवावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

प्राचार्या डॉ ममता तिवारी ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2025 से विद्यार्थी स्कूल आना प्रारंभ कर दिए है । स्कूल चले हम अभियान के प्रथम दिन शालाओ को शिक्षकों व्दारा विशेष रूप से सजाया गया था । विद्यार्थियों का शिक्षकों ने तिलक लगाकर तथा मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया।

प्राचार्य महोदया ने समस्त स्टाफ के कार्यकुशलता की सराहना की।

अंत मे शिक्षक आत्मानंद शुक्ला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

इसी तरह क्रमशः प्राथ.शाला आदिवासी सोहागपुर और मा.शा.गोरतरा में संस्था प्रधान श्रीमती माधुरी मिश्रा, डाइट प्राचार्य श्री रमाशंकर गौतम एवं श्री केदार मिश्रा और संस्था प्रधान रविशंकर मिश्रा सहयोगी विनीता सिंह कल्पना सिंह, साधना दिवेदी प्रमिला केवट एवं पूरनलाल प्रजापति की उपस्थित में प्रवेश उत्सव सम्प्पन हुआ।

Post a Comment

0 Comments