शहडोल भास्कर
व्यौहारी थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक ग्राफ को देखकर आम जन हताश..?
न्याय के लिए भटक रहे जनता पुलिस की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे.?
पीड़ित युवक। मृत्युंजय उर्फ अंकित सिंह
सहाब सच को ढूँढ़ रहे थे। अपराधियों ने अपराध की दुनिया में। सच्चाई के सारे हदे पार कर। अपराध के सारे पराकाष्ठा समाप्त कर दिए।
शहडोल // शहडोल जिले में इन दिनों पुलिसिंग। कार्यशैली पर उठ रहे हैं प्रश्न चिन्ह। इसी कारण से क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रहे है ।शहडोल जिले के दुरांचल रीवा सतना सीधी जिला सीमा क्षेत्र ब्यौहारी में अपराधीक गतिविधिया तेजी से फल फूल रहा है जिस पर प्रशासनिक तंत्र का उदासीनता
जाता के अधिकारो में कुठारा घात।हो रहा है । स्थानीय पुलिस इस पर नजर अंदाज करने का आरोप जन मानस ने लगाए हैं। इन दिनों असामाजिक तत्वों के द्वारा हजारों प्रकार के गैर कानूनी तरीके से करोबार संचालित किया जा रहा है। जिसे लेकर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के अलावा गरीबों को मोहरा बनाकर गतिविधि का हिस्सा बना रहे है। रेत माफियाओ और ड्रग्स के कारोबरियो ने पपौध थाना से लेकर व्यौहारी क्षेत्र में नशा के बड़ा अड्डा बना कर नाबालिगों के माध्यम से।
ड्रग्स सप्लाई का मोहरा तैयार किये है।
आज कि युवा पीढ़ी ड्रग्स की दुनिया में।समहित हो रहा है। जन जन तक पहुँच रहा है नशा कि खेप ।
क्षेत्र के लिए समस्या का बड़ा कारण साबित हो रहा है। एक नजर डालें नाबालिक बच्चों के हाथ में किताब दिलाने के जगह ड्स की थैली समय के साथ बदलते दुनिया में। बच्चो को हथियार के रुप मे प्रयोग?
जहर से भरा। गोलियां कप सिर्फ गोली इंजेक्शन भारी मात्रा में पुलिस खंगाल कर वर्षों से लंबे समय से कानूनी कार्रवाई चल रही है। इससे साफ जाहिर है कि क्षेत्र में माफियाओं के द्वारा। गतिविधियों पर बड़े स्तर में संलिप्त है । व्यौहारी क्षेत्र को अपना गढ़ बना लिये है। नशे के हालत देख कर लगता है इसी कारण से संख्या बढ़ रहे हैं। विगत कई माह से क्षेत्र में अपने आप में गतिविधियों में संलिप्त लोग ने अपने आप में बली चढ़ रहे है। और कई अपराधों को जन्म दे रहा है। जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने अपराध को जड़ से मुक्त खत्म करने के लिए कई प्रकार के अभियान चलाने के बावजूद भी व्यौहारी में खुलेआम अपहरण तस्करी रेत चोरी ड्रग्स के मामले लगातार पंजीबद्ध हो रहे हैं। एसे ही एक मामले के योर आपके ध्यान आकर्षण करते हुए जनता संज्ञान मे लेने का प्रयास किया है। पसगढी चमराडोल चौराहे का है। आपको बता दें एक ऐसा स्थान है जहां पर पर्यटक अपने परिवार के साथ में पर्यावरण और मानसून ठंडक हवा परिवार के लिए सुखात स्थान चुनते हैं ।ऐसे में पार्शिली अपने आप में वन परिक्षेत्र बनास नदी के नाम के लिये जाने जाते है।अच्छा स्थान माना जाता है। पर इन दिनों क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के द्वारा आम लोगों को अपहरण कर कैद करने और लोगों के ऊपर जुल्म ढाने का स्थान चुना है। पर्शशली। का यह घटना कई प्रश्नो को चिन्हित कर रहे। एक युवक मृत्युंजय उर्फ अंकित सिंह।।
जिसकी आयु 23 वर्ष आदिवासी युवक के साथ रात के अंधेरे में दबंगों ने उठकर ले जाकर उसके साथ शारिरिक रुप से टॉर्चर किया गया पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए अपराध को जन्म देने वाले दबंग के ऊपर भारतीय न्याय सहिता के विभिन्न धाराओं के साथ मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया है। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त युवक।सूरज तिवारी के ऊपर भारतीय दंड संहिता के धारा 140/3 जिस पर अपराध साबित होने के पश्चात 7 वर्ष के श्रम कारावास।
का प्रावधान है । जिस पर अब तक पुलिस की गिरफ्तारी नहीं हो सका है। इसी प्रकार से भारतीय न्याय सहिता की धारा 296(115 )[351/3][324] 3/5 विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर अन्य पांच के ऊपर अग्रिम कार्यवाही करने लिए थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय के द्वारा बिबेचना।में बीट प्रभारी को दिए गये..?