शहडोल भास्कर
बुजुर्गों का सम्मान होगा तभी हम खुशहाल होंगे - श्री जायसवाल
-------------------------
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शहडोल द्वारा आयोजित पेंशनर्स सम्मान समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम सम्पन्न*
----------------------
शहडोल//प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शहडोल के द्वारा पेंशनर्स सम्मान समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्री घनश्याम जायसवाल ने प्रदेश के कोने कोने से आए पेंशनर्सों
को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब को बुजुर्गों का सम्मान करना होगा तभी हम खुशहाल होंगे , आप सभी बुजुर्गों को आने वाली पीढ़ी और समाज के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभानी होगी। श्री जायसवाल ने कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति होती है आप संगठित होकर सरकार के सामने अपनी मांगे रखेंगे तो सरकार आप की बात जरूर सुनेगी । प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन शहडोल के सचिव एवं प्रांतीय सचिव के एम चतुर्वेदी की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल ने प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय के लिए एक कक्ष उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया और साथ ही शहर के फुटपाथ में जगह-जगह बुजुर्गों की बैठने हेतु ब्रेन्च लगाने की बात भी कही।
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश बुधौलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि शहडोल संभाग के साथ ही प्रदेश के कोने-कोने से पधारे आप सभी पेंशनर्स के कारण ही शहडोल में सम्मेलन सफल रहा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहडोल की टीम बधाई की पात्र है सभी लोगों ने बड़ी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी हमारा 3% महंगाई भत्ता लंबित है यदि सरकार देने में हीलाहवाली करती है तो आंदोलन की रूपरेखा बनानी होगी जिसके लिए आप सब को अंशदान भी करना होगा । आने वाले समय में भी सदस्यता अभियान जारी रखना होगा और सभी पेंशनर्स को संगठित होकर अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद करने की जरूर होगी जिसके लिए आप सबको तैयार रहना होगा हमारी कुछ मांगे ऐसी भी है जो केंद्र सरकार ही पूरी कर सकती है यदि ऐसा नहीं हुआ तो हमें दिल्ली में भी जाकर धरना प्रदर्शन करना होगा ।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष सनत पाण्डेय , जिला अध्यक्ष पीसी गुप्ता , सचिव के एम चतुर्वेदी,रामनिवास पयासी, सुभाष शर्मा , कीर्ति कुमार शर्मा रतलाम, वीरेंद्र कुमार तिवारी रीवा , शिरीष कुमार पांडे सतना सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें । इस अवसर पर सेवानिवृत्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इमरान खान को शहडोल जिले का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
*पचहत्तर वर्ष आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर हुए सम्मानित*
---------------------------------------
शहडोल, प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन इकाई शहडोल द्वारा आज मानस भवन में आयोजित पेंशनर्स सम्मान समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन समारोह में जिले के 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बयालिस पेंशनर्सों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सर्व श्री मती पुष्पा
समदड़िया, कुमारी ज्योत्सना गुप्ता, श्री ईश्वरी प्रसाद, एस एस निगम, रघुवर सिंह परमार , राम रंगीले गर्ग, रामखेलावन द्विवेदी, रामपाल श्रीवास्तव, राजमणि सोनी प्रकाश चंद्र गुप्ता, बृज किशोर शुक्ला, मथुरा प्रसाद प्रजापति, माधव प्रसाद वर्मा , एस एस पाठक, विद्याधर द्विवेदी , जफर मोहम्मद ,ओमप्रकाश श्रीवास्तव ,वसंत कुमार सोनी, नरसिंह नारायण सिंह, नंदकिशोर गौतम, रामचंद्र शुक्ला, मुलायम सिंह, मुरली प्रसाद गुप्ता ,एस सी जैन इंद्र कुमार त्रिपाठी ,पदम सिंह, ब्रज कुमार शर्मा ,उदय प्रकाश श्रीवास्तव ,चंद्र कुमार तिवारी, अंजनी कुमार माली, वाल्मीक प्रसाद मिश्रा ,सरज कुमार सिंह ,पी डी तिवारी , खेम सिंह ,देवशरण सिंह, कयूब खान , रामयश पांडे, अमरनाथ पांडे ,बाबूलाल सोंधिया, श्याम वंश मिश्रा ,गोपीनाथ त्रिपाठी को अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
------------------
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक छितेश्वर पटेल के साथ ही डॉ एस सी त्रिपाठी, डॉ ए के श्रीवास्तव, चंद्रशेखर ओझा, श्री राम दुबे , अशोक उपाध्याय,शिव शंकर शर्मा सहित शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिण्डौरी,मण्डला रीवा मऊगंज, ग्वालियर, खण्डवा, रतलाम सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।