शहडोल भास्कर
साहू समाज ने मां कर्मा जयंती गोहपारू के उमरिया में मनया गया.?
शहडोल //जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के उमरिया में तैलिक साहू समाज के द्वारा मां कर्मा जयंती मनाई गई 25 मार्च को उमरिया में साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री मुनीलाल साहू जिला महा सचिव श्री गोविन्द प्रसाद साहू श्री शिवधारी प्रसाद साहू श्री खेमनदास साहू उमरिया कोषाध्यक्ष आंनद साहू युवा साहू समाज जिलाध्यक्ष श्री सत्य नारायण साहू समाज के नवनियुक्ति महिला जिला अध्यक्ष के रूप में श्रीमती। रेखा साहू को जिले के वरिष्ट समाज के नेता एवं संरक्षक मुनीलाल साहू के द्वारा जिम्मेदारी सौंपा गया। जिला उपाध्यक्ष धनपत साहू। कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष श्रीमती प्रेमवती साहू कार्यक्रम अयोजन मंडल। के सदस्य रामलखन साहू एट बद्री प्रसाद साहू गोहपारू तहसील अध्यक्ष युवा कार्य कर्ता राजाराम साहू रामछविले साहू सुनील साहू रामचरण साहू ललित साहू रामप्रताप साहू अमरनाथ साहू राजेन्द्र प्रसाद साहू बरकोडा उमरिया रामक्रपाल साहू उमरिया साहू समाज के अवधारणा को आगे बढाने लिए संत शिरोमणी मां कर्मा जी की जन्म कष्न्न पंछ चैत 3 मार्च संवत 1017 को उत्तर प्रदेश के झाांसी नगर मे तैलिक साहू समाज के श्री रामशाह साहू के घर आंगन मे पालन पोषण हूआ है। कर्मा जी की बिवाह मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मे पदम साहू के साथ में हूआ बाद मे कर्मा जी समाजिक जीवन से ऊपर उठकर वैराग्य धारण कर धर्म क्षेत्र में जाकर निवास करने लगी उन्होने
मां कर्म देवी की। पालन पोषण और पूरा जीवन उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश के आस पास गुजरी सांसारिक जीवन को त्याग कर भगवान श्री कृष्ण के चरणों में अपनी जीवन समर्पित कर दिये। और मीरा की तरह कृष्ण भक्ति। में लीन होकर इस संसार से सांससारिक रूप से पंच तत्त्व से बने शरीर को तीर्थ स्थलों के आस-पास।जीवन को त्याग दी। ऐसे महान संत कर्मा देवी जिन्होंने अपने हाथों से भगवान श्री कृष्ण को खीर बनाकर।साक्षात रूप में खिलाएं जिनकी जन्म उत्सव के रूप में 1009 वर्ष के बाद।पूजा अर्चना के साथ में साहू समाज ने।सदैव हर वर्ष मनाया करते है