No title

 शहडोल भास्कर


अनुपपुर जिले के वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा। होली मिलन  का किया गया भव्य आयोजन



शहडोल //वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन अनूपपुर के जिलाध्यक्ष डी एस राव के मार्गदर्शन मे भब्य होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन रंग पंचमी के अवसर पर अनूपपुर का पवित्र स्थल राजहा धाम मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्रान्तध्यक्ष श्री राम नरेश त्रिपाठी बिशिस्ट अतिथि के रूप मे संभागीय अध्यक्ष श्री डॉ परमानद तिवारी श्री नीलेश गौतम जी अजजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष श्री डी आर बांधव l कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर धूप अगरबत्ती फूलमाला अर्पित कर सरस्वती बन्दना से हुई  डी एस राव द्वारा उपस्थित सभी आगनतुको का स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम के रखे जाने की उपयोगिता तथा संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्य की महत्ता पर प्रकाश डाला गया । संचालन कर रहे कार्यवाहक अध्यक्ष श्री बैजनाथ त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का फूलमाला तथा बैच व ग़ुलाल टीका लगाकर स्वागत बंदन किया गया ।स्कूल के सभी छात्रों को पेन कॉपी प्रदान कर तिलक लगाकर सम्मानित किया गया । नीलेश गौतम अध्यक्ष शहडोल ने अपने उदबोधन मे कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए संगठन द्वारा इस नई पहल पर संगठन द्वारा सभी को एक साथ जोड़ने की सराहना की डॉ परमानन्द तिवारी संभागीय अध्यक्ष ने अपने सारगर्भित उदबोधन मे अनूपपुर जिले के सगठन के पदाधिकारियों की प्रशंसाकी होली मिलन के अनूठे रंगारंग कार्यक्रम को पूरे प्रदेश मे पहला कार्यक्रम बताया गया । मुख्य अतिथि श्री रामनरेश तिवारी ने संगठन को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी से अपील कर सदस्य्ता अभियान मे तेजी लाने पर हौशला अफजाई किया 18 तारीख को दिए ज्ञापन तथा संघ की एकजुटता को देखकर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा धरा 49 को समाप्त करने  की गई घोषणा को संघ की उपलब्धि बताया । सभी संगठन के पदाधिकारियों को बधाई दी । कई कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे शिक्षक शंघ के अध्यक्ष श्री संजय निगम ने कार्यक्रम को अनोखा अनुकरणीय बताकर सभी का आभार किया । बांधव  ने सभी से साथ मे मिलकर अपनी मांगो को पूरा करने के लिए सघर्ष करने की बात कही गई । प्रधानाचार्य श्री पाटकर ने सभी का अभिवादन कर छात्रों को दिए गए सम्मान के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी उपस्थित अगतुको को पॉकेट डायरी पेन भेंट किया गया । मंदिर परिसर मे बिजय तिवारी की गायन मंडली ने मनमोहक फाग गीत गाकर कार्यक्रमको रोचक बना दिया मादर टिमकी की थाप पर उपस्थित जनों ने ग़ुलाल अबीर उड़ा कर हर्षोल्लास से होली मिलन कार्क्रम को मनोरंजक बना दिया l श्री हनुमान जी महाराज को नारियल अगरबत्ती ग़ुलाल भेंट कर सभी के स्वास्थ्य खुशहाली व अमन चैन तथा सामाजिक सौहार्दय की कामना की गई l कार्यक्रम मे श्री लखनलाल रैकवार जिला प्रवक्ता ने महती भूमिका निभाई । श्री हरी लाल परस्ते सचिव । श्रीमती मीतादास अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुशीला गुप्ता, श्री एस सी चतुर्वेदी श्री रामप्रकाश श्रीवास्तव संयुक्त सचिव, अरुण पटेल, राजेश सिंह, सुनीता यादव, श्री सुरेश बहादुर सिंह, श्री लालसाहब उपेंद्र सिंह जी, श्री हरिशंकर वर्मा  मनोजीत राव, लालदास राठौर श्री बाबूराम राठौर श्री पुरसोत्तम पटेल, एस यादव, श्री रमेश पाण्डेय श्री बाबूलाल पाठक कोषाध्यक्ष श्री आशीष राठौर, गोकुल यादव विजय राठौर श्रीमती ऋतू और बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को आनंददाई बना दिया सभी का ग़ुलाल अबीर से स्वागत किया गया । अंत मे रामायण मंडली को अभिनंदित कर सभी का धन्यवाद का ज्ञापन डी एस राव द्वारा किया गया स्थल

Post a Comment

0 Comments