No title

 शहडोल भास्कर साप्ताहिक समाचार


शहडोल भास्कर


भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर महिला मातृशक्ति श्रीमती अमिता चपरा के हाथों में शहडोल जिले का कमान सौपा.?

शहडोल// मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव समिति के द्वारा शहडोल जिले का संगठन की जिम्मेदारी भाजपा के वरिष्ठ नेत्री महिला मातृशक्ति श्रीमती अमिता चपरा को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपा। है ।श्रीमती चपरा भाजपा में वरिष्ठ नेतृत्व की मार्गदर्शक माना जाता है ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर विद्यार्थी परिषद के सफर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सरकार में अपना अहम जगह हासिल किया थे


शहडोल भाजपा संगठन में इनका क्या है व्यक्तित्व..?

संगठनात्मक दृष्टिकोण से देखा जाए तो श्रीमती अमिता के साथ में वरिष्ठों की मार्गदर्शन माना जा रहा है। युवा कार्यकर्ताओं से लेकर महिला भाजपा संगठन की मातृ शक्तियों के बीच में अच्छा खासा पकड़ है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के कार्य को पार्टी के दृष्टिकोण के साथ-साथ सामाजिक स्तर और सरकार के एक हम चेहरा के रूप में जिम्मेदारियां को बखूबी निभाने में कामयाब रही है। श्रीमती छपरा लगभग एक दशक से सक्रिय रूप से शहडोल में राजनैतिक भूमिकाओं का निर्वहन करती चली आ रही है।

भाजपा में घोषणा के बाद शुभ कामनओ का लगा ताता पार्टी के अंदर चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता अपने-अपने चाहेतो को आंतरिक रूप से चुनने का प्रयास किया लेकिन पार्टी लाइन में जिसे जिम्मेदारी सौपा गया वह भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष के रूप में कमान संभालेंगे और उन्हें पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से लेकर सभी ने शहडोल जिला अध्यक्ष बनने पर श्रीमती अमिता चपरा को शुभकामनाएं दिए. शहडोल भास्कर समाचार की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई

Post a Comment

0 Comments