शहडोल भास्कर
शहडोल जिले के संवेदनशील कलेक्टर डा केदार सिंह के मार्गदर्शन में भूमाफियाओं के खिलाफ की जा रही सख्त कार्यवाही?
शहडोल जिले में अब भूमाफियाओं का फिर से बल्ले बल्ले..?
शहडोल//कालोनइजर के आड में पूरे जिले में लघुसीमांत किसानों के कृषि युक्ति भूमि को।कई टुकड़ों में विभाजित कर।एक ही खसरे नंबर के भूमि को रजिस्ट्री के माध्यम से कालोनी विस्तार के लिए महंगी
दरों में विक्रय कर शासन की स्टाम्प ड्यूटी की चोरी ।और रेरा कलोनाइजर पर्यावरण नगरी क्षेत्र के कर से बचने के लिए भू माफियाओं ने पावर ऑफ़ अटार्नी रजिस्ट्री एवं लीगल एग्रीमेंट। के माध्यम से।शासन की राजस्व की नुकसान अधिकारियों के मिलीभगत से कर रहे हैं धड़ल्ले के साथ।प्लाटिंग का कार्य मामला शहडोल जिले के तहसील सोहागपुर पटवारी हल्का पंचांगगांव पटवारी हल्का कुदरी
पटवारी हल्का सोहागपुर विचारपुर।
तहसील गोहपारू के पटवारी हल्का।
हरदिहा कला पटवारी हल्का मोहतरा पटवारी हल्का गोहपारु पटवारी हल्का दियापीपर आदिवासियों की भूमि कों भू माफियाओं ने बनाया काले कमाई का जरिया सूत्रों के अनुसार जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता साफ जाहिर है.? कि अब तक रुकी हुई रजिस्ट्रियों पर फिर से।दस्तावेजों के।खेल में उलझाकर।नगरी क्षेत्र एवं विशिष्ट ग्रामो के रजिस्ट्रियों के माध्यम से अधिकारी और भूमाफिया खिच रहे है किसानों के भाग्य की लकीरे?
जानकर हैरानी तो तब आपको होगा जब पता चलेगा कि वह गोहपारू में एक बार फिर भू। माफियाओं ने अपना कारोबार को नए तरीके से शुरू कर दिये है। इस पर जयसिंहनगरअनुभाग केअनुविभागीय अधिकारी के संज्ञान में मामला कितना दुरुस्त है। यह बात अनुभाग के दफ्तरों के आस पास जाच फाईल चक्कर काटते हुए माफियाओं को बढ़ावा देने की जुगलबंदी चल रहा है.?