No title

 शहडोल भास्कर

सड़क में नाली या नाली में सड़क हो चुकी है कई दुर्घटनाएं आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित

 अमझोर 


शहडोल - ग्राम अमझोर के वार्ड क्रमांक 8 में सार्वजनिक हित के लिए हैंडपंप का निर्माण कराया गया था ,जिससे लोगों को पीने का पानी आसानी से उपलब्ध हो सके परंतु हैंड पंप से निकलने वाले पानी की व्यवस्था सही ढंग से नहीं होने के कारण वहां के रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 जिसके कारण आज लोगों को सड़क पर चलना दूसभार हो गया है। ऐसा नहीं है की नाली की व्यवस्था नहीं की गई थी परंतु ठेके के चक्कर में ठेकेदारों ने गहरी नाली का निर्माण करा दिया गया था जहां गहरे नाली की जरूरत नहीं थी , कमिशन के चक्कर में ठेकेदार अपना फायदा देखते हैं। 

पानी का भराव होने से नाली का पानी में जमाव होने से मच्छर,मक्खी के बढ़ने से बदबू के कारण व नाली का सही रख रखाव ना होने के कारण नाली में मिट्टी का भराव होने से नालियां बंद हो गई और हैंडपंप का पानी सड़कों पर होकर मोहल्ले में फैलने लगा आए दिन कई बार लोग देर सवेर नाली के गंदे पानी से होकर आने जाने पर मजबूर है , कई दुर्घटनाएं हो चुकी है , लोगों का आक्रोश पंचायत के पदाधिकारियों पर बना हुआ है। शिकायत पंचायत स्तर से लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी जारी है समस्या का स्थाई समाधान आवश्यक है नहीं तो आए दिन किसी भी बड़ी घटना की संभावना बनी हुई है समझ में नहीं आ रहा है सड़क में नाली है या नाली में सड़क....

Post a Comment

0 Comments