शहडोल भास्कर
मिर्जापुर के तर्ज में माफिया अनूपपुर के होटल में रच रहे हैं साजिश..?
बिराट नगर के संभाग में नामचीन माफिया कर रहें। बैठक में शिरकत..!! अनूपपुर में क्षेत्र बंटवारा तो शहडोल में कब्जे की तैयारी ..?
शहडोल/: आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर सबको मालूम है और सबको खबर हो गई.... 90 के दशक का यह मशहूर गाना इन दोनों अनूपपुर कि आपराधिक ओर प्रशानिक गठजोड़ पर बखूबी फिट बैठ रहा है जी हां हम आपको बता रहे हैं कि शहडोल संभाग के तीनों जिलों के माफियाओं की बैठक इन दोनों अनूपपुर मुख्यालय के नाम चिन्ह होटल में संपन्न हो रही है और आलम एकदम उल्लिखित गीत के भांति है कि सबको मालूम है सबको खबर हो गई बस यदि इस जीत पर एक लाइन और जोड़ दिया जाए कि फिर भी सब खामोश बैठे हैं तो अनूपपुर में रखी जा रही आपराधिक इमारत की नींव को स्पष्ट किया जा सकता है..? प्रशासनिक अधिकारियों के तमगा लगा कर माफियाओं ने शहडोल संभाग ने भी पैर पैर पसरना शुरू कर दिये है।
मिर्जापुर की तर्ज पर बैठक
मिर्जापुर वेब सीरीज की तर्ज पर अनूपपुर के बहुचर्चित होटल में माफियाओं की बैठक लगी है जहां बाहुबलियों को उनके क्षेत्र वितरित किए जा रहे हैं कोयले की आड़ में कबाड़ का झाड़ काटने की तैयारी कथितकालीन भैया उर्फ़ महमुदुल लेकर रखी है, तो मुन्ना भैया की शानदार भूमिका निभा रहे हैं अनूपपुर के जबलपुरिया चचा अतीक... गद्दी की इस बैठक मैं चढ़ाई का राजा अमले का पप्पू टोपी कोतमा के नाम चिन कबाड़ माफिया अपनी शिरकत कर चुके हैं दूसरी ओर बड़े पैमाने पर मैनेजमेंट की मियाद भी लिखी जा रही है तो नाम खराब किया जा रहा है सुबह के मुखिया का अब देखना यह होगा कि स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमला सुबह के मुखिया के खराब होते नाम पर कैसे अंकुश लगा पता है या फिर हम में सब गंजे की तर्ज पर सब हरिओम होगा और महमुदुल और अतीक का आतंक अब पूरे अनूपपुर में कायम होगा।
क्या फेल हुआ मुखबिर तंत्र
अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या अनूपपुर जिला मुख्यालय और शहडोल संभागीय मुख्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों का मुखबिर तंत्र और खुफिया तंत्र फेल हो चुका है जो उन्हें इस बड़ी मीटिंग की खबर नहीं है या फिर सब कुछ जानते हुए भी यह लोग अंजान बने हुए हैं, या फिर चूल्हे में आग लगने के बाद हर कोई अपनी-अपनी रोटी सेकने के इंतजार में है तो इधर संभागीय मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक और अनूपपुर में पुलिस कप्तान से मामले में ठोस कदम उठाने और समुचित कार्यवाही की कयास लगाई जा रही है। तो वही जनप्रतिनिधियों विधायकों और बड़े औधेदारों की चुप्पी भी बड़े सवालों को जन्म दे रही है।
और भी कई चर्चाएं आम
माफिया तरह-तरह का दंभ भर रहे हैं तरह-तरह की चर्चाएं निकलकर सामने आ रही हैं कभी यह कहा जाता है कि इस कप्तान को हम अपने कहने पर अनूपपुर लेकर आए हैं यह हमारी बिरादरी का है हमारे कहने पर चलेगा तो कभी ऐसी चर्चा निकाल कर आती है कि हमने उज्जैन से परमिशन ली है, बड़े पैमाने पर काम करेंगे और पूरे संभाग पर राज करेंगे। इसके अलावा चर्चाओं का अन्य प्रकार से बाजार भी गरम है जिससे स्थानी पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शहडोल का भी भर रहे दंभ
अनूपपुर के बाद 1 जनवरी 2025 से अगला टारगेट शहडोल जिले को बताया जा रहा है सूत्र बताते हैं कि शहडोल के नाम चीन का बाढ़ माफिया अनीश को अवैध कबाड़ की गद्दी सौंपने की तैयारी है, तो दूसरी ओर अवैध कोल खनन के लिए सुरक्षित मांद की तलाश के आदेश भी गुर्गों दे दिए गए हैं बताया जाता है कि बड़े पैमाने पर पुराने अपराधियों द्वारा दलालों और जुगाड़ियों को बुलाकर शहडोल संभाग की शांतिप्रिय फिजा में आपराधिक जहर घोलने का प्रयास किया जा रहा है। और अनूपपुर के बाद शहडोल को टारगेट करने के लिए भी गोविंदम से ही पूरी रणनीति तैयार की जा रही है।