No title

 ,शहडोल  भास्कार

गोवर्धन पूजन कर आराध्य देव श्री कृष्णा को याद किये यदुवंशी..?

यदुवंशियों ने श्री कृष्णा के बाल लीला और गौ माता के प्रति प्रेम श्रद्धा भक्ति यदुवंशियों ग्वाल वालों के साथ वन में आनंदित करने वाले बाल लीला को यादगार बनाने को लेकर एक झलक गोवर्धन पर्वत की वर्णित कृष्ण भक्ति में यदुवंशी कृष्ण के साथ मस्त मग्न रहे..?

शहडोल भास्कर आंचलिक खबर// दीपावली के बाद 2 नवंबर को जिले के जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया जलहली कृष्ण मंदिर में क्षेत्र के यदुवंशियों ने भगवान श्री कृष्ण जी के पूजा अर्चना कन्या भोजन भंडारा और रामायण सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया गोवर्धन पूजा प्राचीन मान्यताओं के आधार पर कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्णा गोवर्धन पर्वत को अपने बाय उंगली में उठाकर तेज वारिस से बचाने के लिए यादव वंश के रक्षा किये थे । तभी से गोप वंश वर्षों से दिवाली पर्व के पश्चात गोवर्धन पूजन कर अपने इष्ट देव यशोदा नंदन कृष्ण को याद करते हैं मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा के लिए यदुवंशियों के साथ सभी प्रदेश वसियो को उत्साहित कर जन-जन को गोपालन और कृष्ण पूजा को महत्व देते हुए एक दिवसीय अवकाश घोषित कर जन जन में उत्साह का लहर दौड़ पड़ा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत गोहपारु के पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती श्यमा यादव एव शहडोल भास्कर के संपादक वरिष्ठ पत्रकार राजबहोर यादव के वंशज पूर्वाजों के द्वारा मनाया जा रहा हैl इस कार्यक्रम के सहयोगियों एव क्षेत्र के सभी वर्ग सम्मलित होकर गोवर्धन पूजन करते चले आ रहे हैं कार्यक्रम में अपस्थित बृजेश सिंह गहरवार हेमंत जायसवाल कपिल शुक्ला राजीव तिवारी वरुण सिंह प्रकाश मोहन जायसवाल पत्रकार हरिनारायण शुक्ला श्रीशंकर यादव श्रीरामटहल यादव गयादीन यादव रामनाथ यादव शिवलाल यादव गणेश यादव हीरालाल यादव अनुज कुमार यादव राजेश यादव बालकरण यादव सभी ने समाज के कन्याओं का पूजा एवं भंडारा प्रसाद का वितरण कर श्री कृष्ण भगवान से कामना किया यादव वंश को धरती में सत मार्ग गौ सेवा के प्रति प्रेम जागृत कर सभी को सुखी रखें?

Post a Comment

0 Comments