दीपावली में शहडोल नगर के फुटपाथ पर चलना रहगीरों के लिए मुश्किल साबित होगा। या फिर जिला प्रशासन करेगा कोई बड़ी कार्यवाही..?

 शहडोल भास्कर

धनतेरस दीपावली में।क्या शहडोल नगर के फुटपात मार्ग व्यापारियों से अधिग्रहित रहेगा। या कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे..?


  राजबहोर यादव// धनतेरस दीपावली के त्यौहार में नगरी क्षेत्र शहडोल के अंबेडकर चौक मुख्य चौराहा से लेकर लल्लू सिंह चौराहा तक बड़े दुकानदारों के द्वारा फुटपात में अपना दुकानदारी लगाकर बैठ जाते है। ऐसे में आम लोगों को रोड में चलना मुश्किल साबित होता है। त्योहार के समय बढ़ते भीड़ के कारण छोटे-बड़े गाड़ियों से रोड भरा रहता है ।और वहीं दूसरी ओर फुटपाथ से चलने वाले रोड को नगरी क्षेत्र के बड़े-बड़े उद्योग जगत के सेठ साहूकार अपनी दुकानदारी लगाकर बैठ जाते हैं।

फिलहाल सच तो यह है कि विराट नगरी की चका चौद राजनीति के सहारा लेकर आम जनता के मार्ग को भी बाधित करते हैं। देखना यह होगा कि इस त्यौहार में शहडोल नगरी क्षेत्र के मार्केट एरिया लल्लू सिंह चौराहा से लेकर शहर के सभी मार्ग स्वतंत्र रूप से खुले रहेंगे या व्यापारियों के द्वारा खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए ।मार्ग को बाधित रखेगे। इस पर जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ केदार सिंह के मार्गदर्शन में धनतेरस और दीपावली के शुभकामनाओं के साथ स्वतंत्र रूप से मार्ग में चलने का उपहार मिल पाएगा या तो फिर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुनौती देने में व्यापारी सफल होंगे। माना यह जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के कारण प्रशासन कभी भी इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करता ।और रहगिर परेशान रहते है। सही बात है की नगरी क्षेत्र की जिम्मेदारी नगर पालिका शहडोल के अधिकारियों का मुख्य रूप से भूमिका है जिस पर अधिग्रहित मार्ग को आम जनता के लिए खुला छोड़ देना चाहिए इस पर नगर पालिका सीएमओ श्री अक्षत बुंदेला के ओर रहगिरो ने विश्वास जतया है ।कि इस दीपावली शहडोल के फुटपाथ खुला मिलेगा और लोगों के लिए जनहित का संदेश शहडोल के प्रशासनिक व्यवस्थाओं से प्राप्त होगा सूत्रों से मिली जानकारी नुसार रोड में दुकान लगाने का भी आदेश शहडोल के प्रशासनिक व्यवस्था में संभव है।फुुपाात को खुला रखने का और उसमें चलने की लिए रहगीरों को संवैधानिक मौलिक अधिकार प्राप्त है। जबकि सार्वजनिक स्थलों को खुलेआम रखना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जिले के प्रशासनिक 

दंडा अधिकारी क्या भूमिका होनी चाहिए यह बात सभी को ज्ञात है लोगों को परेशानियों का सामना करना ना पड़े इसके लिए जनहित के खबरों को लेकर शहडोल भास्कर से जनहित के मुद्दों को लेकर जनता से रूबरू खबर के गहराइयों का तलाश किया



Post a Comment

0 Comments