No title

 शहडोल भास्कर


पशु तस्कर वेख्वाब होकर ।राजमार्ग से दिनदहाड़े कर रहे। हैं पशु तस्करी?

शहडोल भास्कर

आंचलिक खबर गोहपारु //पशु तस्करों के लिए सभी रास्ते आम हो गए हैं l कल सुबह तड़के चार पशुओं के साथ दो गाय दो बछडा गोहपारु थाना अंतर्गत वन परिक्षेत्र के द्वारा लगाए गए रीवा रोड में बैरियर से बिना नंबर के पिकअप के माध्यम से निकाला जा रहा था उस समय वन विभाग के अमला बैरियर में संदिग्ध गाड़ी चालक से पूछताछ के बाद छोड़ दिया वहीं थाना प्रभारी गोहपारू को सूत्रों ने सूचना दी इसके बाद गाड़ी पकड़ने के लिए पुलिस बल घंटो बाद पहुंचे । तब तक पशु तस्करो ने जैतपुर मार्ग से होकर निकल गया

गोहपारु क्षेत्र से बड़े-बड़े गाड़ियों के माध्यम से पशु तस्करी का मामला पूर्व समय से प्रकाश में रहा है। यह रास्ता पशु तस्करो के लिये आम है। वन परिक्षेत्र गोहपारू के द्वारा लगाए गए बैरियर में पूछताछ कर छोड़ देना उनके लिए आम है बात है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है वन से संबंधित जांच टोल नाका लगाया गया है। रीवा राजमार्ग से पशु तस्करों ने मानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH 43 से वन भूमि सना बिशनपुरवा होते हुए खानौधी होकर गोहपारु रसमोहनी से गुजरते हैं। जिसकी जानकारी सभी विभागीय अधिकारियों को मालूम है जिले में सामाजिक संगठनों के द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध में शासन प्रशासन से लेकर बृहद रूप से पहल करने का प्रयास किया गया इनका कहना है रात के अंधेरे में पशु तस्करों की सूचना अधिकारियों को दिया जाए तो उस पर कोई पहल नहीं किया जाता है । सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रेखा गुप्ता ने जानकारी दी है कई बार मेरे द्वारा पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है?

Post a Comment

0 Comments