No title

शहडोल भास्कर


अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत जबलपुर में परचम लहराते हुए निःशुल्क विधिक परामर्श शिविर का आगाज देश में किया साथ ही एडवोकेट बहनों के द्वारा बंदी , हवालातीयो को राखी बांध के मानवता की मिशाल पेश की :- जबलपुर  देश की एडवोकेट संस्था अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के द्वारा बंदियों हवालातियों को तीसरे शनिवार को भी लगभग 40 प्रकरणों का बीड़ा उठाते हुए कुल तीन सप्ताह के लगभग 100 प्रकरणों को केंद्रीय जैल अधीक्षक श्रीमान अखिलेश तोमर जी , उप अधीक्षक महोदय श्रीमान मदन कमलेश जी, लॉ ऑफिसर श्री हिमांशु तिवारी जी के मार्गदर्शन में प्राप्त किए 


 श्रीमान जेलर महोदय श्रीमान मदन कमलेश जी ने पूर्व प्रकरणों की स्थिति पे मंच से अपेक्षा रखी के जल्द प्रकरणों को प्रक्रिया में लेते हुए निराकरण का प्रयास करे ।
लॉ ऑफिसर श्रीमान हिमांशु सिंह जी ने यह अपेक्षा की के कैंप के अलावा भी प्रकरण यदि बंदी हवालातीयो से प्राप्त होते है भविष्य में भी सहयोग करे । 
एडवोकेट बहनों के द्वारा निःशुल्क परामर्श के साथ बंदी हवालातीयो को चंदन टीका के साथ अटूट पर्व राखी को बांधते हुए सभी उपस्थित हवालातियों, बंदियों को मीठा खिलाया गया ।
कई बंदी जो शायद लंबे समय से परिवार से अलग है या उनकी परिवार कोई जानकारी नहीं लेते ऐसे बंदियों को भावनात्मक आंसू आ गए ।
राष्ट्रीय सलाहाकार अधिवक्ता कल्याण योजना श्री दीपक पंजवानी एडवोकेट के द्वारा बंदियों हवालातियों को कुछ माह उनके प्रतिभा अनुसार कुछ कुछ कार्य सौंपेंगे जिससे उन्हें कुछ आमदनी हो और अच्छा जीवन जी सके ऐसा आश्वाशन बंदियों को दिया 
उपस्थित एडवोकेट: श्री दीपक पंजवानी,श्री मनोज कुमार सनपाल, श्री वैभव कुमार जैन, कु लक्ष्मी देवी, श्रीमती रश्मि तिवारी, कु. प्रियंका जैन ,कु ज्योति कुरील , श्री सूरज सिंह, श्री मती पपिया घोष , श्री अखिल राज , श्रीमती सरिता कनोजिया सभी अधिवक्ताओं के द्वारा उत्साह के साथ त्रुटि वश या कोई दुर्भावना नहीं में प्रकरणों में निराकरण में पूर्ण मदद का आश्वाशन दिया

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत जबलपुर में परचम लहराते हुए निःशुल्क विधिक परामर्श शिविर का आगाज देश में किया साथ ही एडवोकेट बहनों के द्वारा बंदी , हवालातीयो को राखी बांध के मानवता की मिशाल पेश की :- जबलपुर*, देश की एडवोकेट संस्था अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के द्वारा बंदियों हवालातियों को तीसरे शनिवार को भी लगभग 40 प्रकरणों का बीड़ा उठाते हुए कुल तीन सप्ताह के लगभग 100 प्रकरणों को केंद्रीय जैल अधीक्षक श्रीमान अखिलेश तोमर जी , उप अधीक्षक महोदय श्रीमान मदन कमलेश जी, लॉ ऑफिसर श्री हिमांशु तिवारी जी के मार्गदर्शन में प्राप्त किए ,


 श्रीमान जेलर महोदय श्रीमान मदन कमलेश जी ने पूर्व प्रकरणों की स्थिति पे मंच से अपेक्षा रखी के जल्द प्रकरणों को प्रक्रिया में लेते हुए निराकरण का प्रयास करे ।

लॉ ऑफिसर श्रीमान हिमांशु सिंह जी ने यह अपेक्षा की के कैंप के अलावा भी प्रकरण यदि बंदी हवालातीयो से प्राप्त होते है भविष्य में भी सहयोग करे । 

एडवोकेट बहनों के द्वारा निःशुल्क परामर्श के साथ बंदी हवालातीयो को चंदन टीका के साथ अटूट पर्व राखी को बांधते हुए सभी उपस्थित हवालातियों, बंदियों को मीठा खिलाया गया ।

कई बंदी जो शायद लंबे समय से परिवार से अलग है या उनकी परिवार कोई जानकारी नहीं लेते ऐसे बंदियों को भावनात्मक आंसू आ गए ।

राष्ट्रीय सलाहाकार अधिवक्ता कल्याण योजना श्री दीपक पंजवानी एडवोकेट के द्वारा बंदियों हवालातियों को कुछ माह उनके प्रतिभा अनुसार कुछ कुछ कार्य सौंपेंगे जिससे उन्हें कुछ आमदनी हो और अच्छा जीवन जी सके ऐसा आश्वाशन बंदियों को दिया 

उपस्थित एडवोकेट: श्री दीपक पंजवानी,श्री मनोज कुमार सनपाल, श्री वैभव कुमार जैन, कु लक्ष्मी देवी, श्रीमती रश्मि तिवारी, कु. प्रियंका जैन ,कु ज्योति कुरील , श्री सूरज सिंह, श्री मती पपिया घोष , श्री अखिल राज , श्रीमती सरिता कनोजिया सभी अधिवक्ताओं के द्वारा उत्साह के साथ त्रुटि वश या कोई दुर्भावना नहीं में प्रकरणों में निराकरण में पूर्ण मदद का आश्वाशन दिया ।

Post a Comment

0 Comments