शहडोल भास्कर
सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रान्त संगठन मंत्री विद्या भारती अमित दवे ने किया ध्वजारोहण?
जयसिंहनगर। देश भर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की श्रृंखला क्रम में जयसिंहनगर में संचालित सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहनगर मे भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी के साथ हुआ कार्यक्रम के अगले चरण मे प्रान्त संगठन मंत्री विद्याभारती श्री अमित दवे ने ध्वजारोहण किया ।
आधुनिक शिक्षा के साथ - साथ नैतिकता के गुण सिखाना हमारा लक्ष्य प्रांत संगठन मंत्री अमित दवे
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी, साथ ही विद्यालय में अध्ययनरत पूर्व छात्रों ने विद्यालय से जुड़े अनुभवों को भी उपस्थित अतिथियों एवं छात्र - छात्राओं से साझा किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रान्त संगठन मंत्री श्री दवे ने बताया की विद्याभारती के तहत देश भर के विभिन्न जिलों में सरस्वती विद्यालय के माध्यम से छात्र - छात्राओं के शैक्षणिक विकास के साथ - साथ नैतिक शिक्षा की दिशा में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है । जिसके परिणाम स्वरुप आज देश के विभिन्न विभागों एवं अहम दायित्वों में सरस्वती विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर छात्र - छात्राओं ने बड़े मुकाम हासिल किए हैं एवं देश के विकास की दृष्टि से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्र - छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों, विद्यालय समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों, सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त अभिभावकों ने सामूहिक रूप से विशेष भोज किया ।
प्रमुख रूप से यह रहे उपस्थित
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्त संगठन मंत्री विद्या भारती श्री अमित दवे, आचार्य विद्या सागर बाल विकास समिति अध्यक्ष राजेश गुप्ता, व्यवस्थापक राम प्रकाश द्विवेदी, सह व्यवस्थापक राज बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष राजीव द्विवेदी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सेन, सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष दीपक केशरवानी, रमाकांत गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, जय श्री कचेर,अनिल केशरवानी,राजेश गुप्ता, विजय दुबे, अनिकेत केशरवानी, दीपक पयासी, विजय दुबे, राजू तिवारी, शिवानी राजन उपाध्यय, प्रधानाचार्य अरूण कुमार शुक्ला, आचर्य दिनेश पयासी, रुकमणि सिंह, रेनू सिंह, पुष्पांजलि रजक, श्रृष्टि पाण्डेय, अवी जायसवाल, प्रांजली जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।