शहडोल भास्कर
व्यौहारी विधानसभा सीट नेताओं और कार्यकर्ताओं के आपसी प्रतिद्वंद से कयास लगाया जा रहा है|भाजपा हारेगा बिधान सभा चुनाव. . ?
शहडोल //विधानसभा व्यौहारी प्रत्याशी शरद जुगलाल कोल के भाजपा समर्थक जिम्मेदार पदाधिकारी नगरपालिका अध्यक्ष व्यौहारी के द्वारा विधानसभा चुनाव रणनीति चाणक कहे जाते है...?अब जनता के बीच जाकर लगाएंगे शरद के बेड़ा पार राजनीतिक गलियारों में विरोध के प्रतिद्वंद विधानसभा क्षेत्र में टिकट मांग करने वाले कार्यकर्ता भाजपा के चुनाव महाप्रभु से दूर है | इससे कयास लगाया जा रहा है कि व्यौहारी विधायक के बढ़ते कद को कम करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निष्पक्ष टिकट वितरण से असंतुष्ट स्थानीय भाजपाई व्यौहारी सीट में अपने ही प्रत्याशी को हार के लिये दे रहे हैं| मूल मंत्र जिससे जनता के बीच चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के जुबान से निकलने वाली वाणी जन जन तक पहुंच रहा है भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत सबका साथ सबका विकास के नारा देने वाले कार्यकर्ता अपने जनसभा में राजनीति का पाठ पढ़ने के लिए जनता के मत अधिकारों से परिवर्तन करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे है
सत्ता के चखनी का स्वद ले रहे है नेता
ReplyDeleteसत्ता के चखनी का स्वद ले रहे है नेता
ReplyDelete