भाजपा ने मनीषा सिंह को जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार बनाकर संभागी ए मुख्यालय के बागडोर सौपा है जनता से जनादेश प्राप्त कर सरकार बनाने का मौका दिया है

 शहडोल भास्कर

भाजपा ने मनीषा सिंह को जयसिहंनगर विधानसभा क्षेत्र का| उम्मीदवार बनाकर मुख्यालय के बागडोर सौपा है जनता से जनादेश प्राप्त कर सरकार बनाने का अवसर दिया  है

शहडोल// विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है |और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी पार्टी के नाम की घोषणा भी की है, शहडोल के विंध्य क्षेत्र की अगर बात की जाए तो शहडोल की तीन सीटों पर 2 सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार के लिए मैदान में उतरने के लिए अपने नाम पर मोहर लगा दिया है |और विधानसभा सीट पर अभी उम्मीदवार के लिए नाम का प्रस्ताव रखा गया है| जहां पार्टी मुख्यालय में विधानसभा क्षेत्र 85 के विधायक मनीषा सिंह को जयसिहनगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है |और जैतपुर क्षेत्र के दिग्गज नेता और चार बार से निर्वाचित विधायक श्री जयसिंह मरावी को 2023 के चुनाव जैतपुर का उम्मीदवार के रूप में भारतीय जनता पार्टी में उतारा गया है। पार्टी के प्रतिनिधि जनता के बीच मैदानी स्तर पर  सुशासन व्यवस्था के अनुसार कार्य करने वाले  नेताओ  को भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक टिकट नही कटा है| और इसी कड़ी में जैतपुर के वर्तमान  विधायक श्रीमती मनीषा सिंह को शहडोल मुख्यालय विधानसभा क्षेत्र जयसिहनगर 84।के लिये उम्मीदवार रुप में नाम की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी उम्मीद के साथ की है मनीषा सिंह के माने तो शासन द्वारा दी गई जिम्मेदारियां जनता के बीच में जन जन तक की आवाज के साथ मैंने 5 साल तक काम किया है |और मेरे लिए अच्छा निर्णय लेगे |क्योंकि पार्टी ने मुझसे कहा है कि यदि मेरे पास जयसिहनगर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिला उसे वसुली निभायेगी है |मैं उजनता से आशा करती हूं | भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जन के मार्गदर्शकों के साथ क्षेत्रीय क्षेत्र की जनता के कल्याण के लिए आवश्यक रूप से चुनाव लड़ूगी और जनता की सभी अपेक्षाओं को पूरा करूगी। भलीभंती समझ कर सुशासन व्यवस्था के आधार पर सकारात्मक रूप से  प्रयास कर महत्वकांक्षा बनाए रखने के बाद श्रीमती सिंह ने अभी तक मैदान स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के अचिंतित लोगों से मुलाकात कर अपने समर्थक का पक्ष रख रही है और साथ में क्षेत्र के युवा पीढ़ी के बीच में महिला सशक्तिकरण की आवाज को उठाने के लिए महिलाओं के साथ सतत संपर्क में है अगर विकास कार्यों की बात की जाए तो जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं द्वारा सड़क निर्माण स्कूल भवन  संस्था और बड़े पैमाने पर कार्य कर जनता की विचारधारा को समझाने का प्रयास किया गया है जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगरी निकाय क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं द्वारा विकास कार्यों की एक अलग पहचान बनी समाज में और पार्टी में अपना स्थान हासिल किया यही कारण है कि मध्य प्रदेश की सरकार अपनी विचारधारा के कार्यशैली और क्रियाकलापों को अपनाती है आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मनीष सिंह को एक बार फिर से शहडोल मुख्यालय के नेता चुने जाने पर ध्यान आकर्षित कर पार्टी ने मौका दिया है, यह बात अलग है कि मौका मिलने के बाद जनता से मुलाकात का समय रह रहा है या ना रह रहा है। अपना काम पूरा करता है और आशा करता है कि आशाओं के साथ उसके नेता अपने-अपने नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि जनता के लक्ष्य के रूप में अंतिम चरण में बैठे आम नागरिकों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके। अनुसार करता है


Post a Comment

0 Comments