शहडोल भास्कर
मामा का ममता सदैव बना रहेगा|शहडोल के लाडली बहनों और भांजा भांजियों के उज्जवल भविष्य के प्रति
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल आ रहे हैं शहडोल | शहडोल से नागपुर के लिए रेल सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी
शहडोल भास्कर //प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शहडोल के विकास के लिए शहडोल से नागपुर रेल सेवा का जो उपहार दिया है उससे शहडोल निवासी नागरिकों ने दिल से कृतज्ञता जाहिर किया है शहडोल के बहनों ने शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर उत्साहित होकर एक बार फिर अपने प्रदेश के विकास के लिए ईश्वर से कामना करते हैं किसान के बेटा और गरीबों का मसीहा शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री बने और प्रदेश को विकास के अग्रणी विकसित प्रदेश के नाम से जाने जाएं शिवराज सिंह चौहान भले ही 20 वर्ष मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन उनके व्यवहार और कार्यशैली से सरकार चलाने में सुख का अनुभूति जनता के दुखों और दर्द भरे जीवन को बदलने में प्रयास किया है शिव भले ही अपने आप को राजनैतिक प्रतिद्वंदियों के बीच जनता सेवा करके मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से उन्नतशील कृषि प्रधान प्रदेश बनाने वाले विकसित राज्य बनाने के लिए पुरजोर प्रयास किए है जिन्होंने आम लोगों के जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए शासकीय योजनाओं से भर दिए शिव के राज्य में गरीबों के लिए भूख की आवाज प्रदेश में कभी नहीं गुंजा छात्र पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं हुए हैं गरीबों को भरपेट भोजन रोजमर्रा के जीवन आने वाले दैनिक उपयोगिता की सामग्री के व्यवस्थाओं को लेकर दिन-रात एक कर गरीबों के प्रति चिंतन करने वाले ऐसे मुख्यमंत्री सदैव विकास के पथ पर शहडोल जिले को चलने के लिए जिम्मेदारी उठाए हुए आदिवासी अंचल जिले के बहनों ने अपने भाई शिवराज सिंह को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनते देखने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं और उनके नीति और नियत से लोगों को न्याय जिस स्तर पर मिला है उससे कहीं ना कहीं प्रदेश के सभी नागरिक खुशहाल जीवन जीने का अनुभूति किया है समय पर महंगाई चर्म पर पहुंच चुका था इसके बावजूद भी महंगाई को काबू करने के लिए प्रदेश सरकार गरीबों के हितकारी योजनाओं को संचालित रखा था जिससे सरकार के कार्य प्रणाली को किसी प्रकार से कोई प्रभावित न करें राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच 2023 के चुनावी रणनीति के आधार से यह माना जा रहा है कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भारत के सबसे पहला मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने लंबे समय तक किसी प्रदेश में लोकप्रियता का अनुभूत किया हो कठिन परिस्थिति में कम से कम चलने वाले जनता के सुख-दुख के समय में अपने आप को मुख्यमंत्री ना समझ कर प्रदेश के भलाई के लिए परिवार के समान साथ निभाने का कार्य किया है वह चाहे कोरोना कल महामारी लाखो लोगों के जीवन बचाने में सरकार और सिस्टम के सदुपयोग करते हुए प्रदेश के नागरिकों के अच्छे कार्य किए हैं आज भले ही राजनैतक फेरबदल को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव के पश्चात मध्य प्रदेश के राजा कौन होगा यह निर्वाचन के बाद पता चलेगा सरकार में रहते हुए शहडोल संभाग को शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दिए गए स्वौगत को विराट भूमि के नागरिक सदैव भारतीय जनता पार्टी के सरकार और प्रदेश के लाडले सपूत शिवराज सिंह चौहान को जन नेता के रूप में यादगार बना रहेगा सूत्रों के माने तो मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच सत्ता परिवर्तन का लहर देखकर सत्ता दल के राजनैतक अकाओ का दृष्टि विकसित प्रदेश के विकास को देखकर प्रदेश कुर्सी की ओर नजर लगाकर सुख का अनुभूति करने के लिए उत्तेजित है अगर बात करें 2004 के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर के समय में मध्य प्रदेश एक बार फिर विकास के पटरी से नीचे उतरकर सरकार गिरने की स्थिति में मौलिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने लगे थे प्रदेश चलने की स्थिति में सक्षम नहीं था ऐसी समय में मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के एक समान परिवार से उठकर राजनीति करने वाले किसान के बेटे को मुख्यमंत्री का जिम्मा मिला तो किसान के जीवन में खुशहाली का बाहर आ गया और गरीबों का दिन बदल गया वह दिन दूर नहीं जब सत्ता के सुख के चिंता करने वाले राजनेता ग्रामीण अंचल के आसपास विकास और विकास के परिधि से पररे राजनीति को जमीनी स्तर पर कार्यशैली के आधार में परिणित करना भी एक बड़ा चुनौती है ऐसे में मध्यप्रदेश को विकास के गति को यथा स्थिति समृद्धि शैली प्रदेश के रूप में चलाने वाले शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता जनता के बीच में यथावत है जिससे प्रदेश के दशा और दिशा बदलने में लगभग एक दशक का समय लगा है जिससे बेरोजगारी से मुक्ति दिलाया है लाडली बहन एवं लाडली लक्ष्मी योजना भारत के पहला राज्य है मध्यप्रदेश जहां से अन्य प्रदेश के सरकार भी इस योजना को संचालित कर अपने प्रदेश के नागरिकों को और अपने विकास के मुख्य धारा से जोड़ने के कार्य किया है शहडोल के विराट भूमि से लाडली बहनों ने शिवराज सिंह के आगमन पर एक बार फिर सकारात्मक मन से स्वागत किया है और बार-बार आने का आग्रह किया है शिवराज सिंह चौहान भले ही सरकार के मुख्य जिम्मेदार अधिकृत मुखिया है लेकिन इस प्रदेश के गरीब और आम लोग उन्हें अपने एक परिवार की तरह व्यवहार भाईचारा सुख दुख का सहयोगी मानते हैं इसी लिए ही प्रदेश के मुखिया शहडोल आने से कभी अपने आप को पीछे नहीं करते युवाओं के लिए मुख्यमंत्री ने विद्यालय से लेकर महाविद्यालय विश्वविद्यालय आईआईटी रेल सेवा हवाई सेवा सभी सेवाओं से भरपूर किया है इसीलिए प्रदेश में शहडोल संभाग का नाम भी विकसित संभाग के नाम से जाना जाता है और शहडोल के किसानों के द्वारा कृषि के क्षेत्र में उन्नत किस्म की खेती कर प्रदेश का नाम जागृत किया है