किसान के लाडले सपूत मध्य प्रदेश के विराट नगरी में जन सैलाब से आशीर्वाद लेकर चौथी बार सिंहासन की ओर हुआ अग्रसर

 शहडोल भास्कर

शिवराज सिंह चौहान का जन दर्शन रोड शो यात्रा बना लोकप्रियता का मिसल


शहडोल भास्कर //संपादक राजबहोर यादव

किसान के लाडले सपूत मध्य प्रदेश के विराट नगरी मे जन सैलाब से आशीर्वाद लेकर| चौथी बार सिंघहासन की ओर हुआ अग्रसर|

किसानो के लाडले सपूत और जन-जन के नेता शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा  विराटनगर शहडोल में अपार जन सैलाब के साथ मनाया |और कहे अगर मैं मुख्यमंत्री बनता हूं तो शहडोल जैसे आदिवासी अंचल की गरीबों की भलाई और दुख दर्द में परिवार की तरह खड़े रहने के लिए| मैं जब से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर बैठा हू| तब से शहडोल के लिए अपार जनादेश प्राप्त हुआ है और शहडोल के लोगों को मैं बहुत पहले से जानता हूं इन गलियों में जब मैं निकलता था तो आज भी मुझे युवावस्था की राजनीति कि वह संघर्ष विराट भूमि पर देखने को मिला है अब मैं मध्य प्रदेश में शासन सत्ता नहीं चलता हूं| मैं तो सिर्फ गरीबों के बीच में रहकर परिवार चलता हूं सीएम ने कहा मेरे लाडली बहनों जब तक मेरे जीवन रहेंगे मैं अपने बहनों को आंखों में आंसू नहीं देखना चाहता इसलिए रात दिन एक कर शहडोल और मध्य प्रदेश के विकास के लिए जन-जन तक पहुंच रहा हूं विश्वास दिलाता हूं |कि शहडोल में एयरपोर्ट नगर निगम और महाविद्यालय नेशनल रोड शहडोल से नागपुर की ओर जाने के लिए साप्ताहिक रेल का व्यवस्था कराया हूं| जिससे स्वास्थ्य के लिए नागपुर जाने में कोई तकलीफ ना हो लालपुर हवाई अड्डा में श्री शिवराज सिंह चौहान अपने लाडली बहनों और भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से   मिलते हुए ज्ञापन भी प्रदान किये भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुनैना सिंह श्याम हेलीपैड में प्रदेश के  मुख्यमंत्री को भारत माता की चित्रकला भेंट कर आजीविका परियोजना में कार्य करने वाले सीआरपी दीदी लोगों को मानदेय पूरे मध्य प्रदेश में लागू करने का निवेदन किया और ज्ञापन दिए| पूरे प्रदेश के महिलाओं के विषय में सोचने वाली आदिवासी अंचल के सामान्य परिवार से उठकर प्रदेश के जनहित की मुद्दों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के योर अपना कदम बढ़ाने वाली जैतपुर विधानसभा क्षेत्र 85 के कचहर ग्राम पंचायत की अजीबका मिशन से उठकर विधानसभा के राजनीति के लिए आगे कदम बढ़ाने वाली महिला नेत्री को प्रदेश के मुखिया अपने भेंट वार्ता में आशीर्वाद दिए और रक्षाबंधन के उपलक्ष में राखी बंधवाई सुनैना सिंह सामाजिक क्षेत्र में जनहित के मुद्दों को लेकर अग्रसर होकर शासन  व्यवस्था कार्यप्रणाली पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कदम से कदम मिलाकर जनता के बीच अपने राजनीतिक जनाआधार को अग्रसर कर रही है |पहली बार मौका मिला कि प्रदेश के मुखिया से रूबरू होकर अपने विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिकों के जन मुद्दा को लेकर सरकार से बात करें राजनीतिक गलियारों से शोर उठ रहा है कि जमीन स्तर से उठकर राजनीति करने वाले जनता के जनादेश प्राप्त करने के लिए पार्टी के नीति गत व्यवस्थाओं का पालन करना भारतीय जनता पार्टी का मूल उद्देश्य है और इन्हीं उद्देश्यों के साथ कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के विकास के लिए जन-जन तक पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के गौरवशाली स्वर्णिम मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए अपना समय अंतिम छोर में बैठे लोगों के हित में कार्य करते हैं


Post a Comment

0 Comments