विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस ने आयोजित किया पत्रकार वार्ता

 विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला काँग्रेस ने आयोजित की पत्रकार वार्ता

घोषणावीर माननीय मुख्यमंत्री शहडोल की मुड़ना नदी मे बंदरगाह बनाने की घोषणा भी कर सकते हैं- सुभाष

शहडोल 

जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता जी के नेतृत्व मे जिला काँग्रेस द्वारा जिलाध्यक्ष कार्यालय मे पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

पत्रकार वार्ता मे जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि विगत दिनों मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने शहडोल मे जन दर्शन कार्यक्रम किया था, जिसमे यह समझ मे नहीं आया की वो जन का दर्शन करने आए थे या जन को दर्शन देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम मे प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए भीड़ एकत्रित करने के आदेश दिए गए थे, इस संबंध मे शहडोल की माननीय कलेक्टर जी का वीडियो भी शोशल मीडिया मे वायरस हुआ था, जिसमे स्पष्ट रूप से वो सभी को भीड एकत्रित करने का आदेश दे रही थीं।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भीड़ बढाने के लिए छोटे छोटे मासूम स्कूल छात्रों को स्कूल ड्रेस मे घंटो कार्यक्रम स्थल पर बैठाया गया। इतना ही नहीं प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए दूर दराज के गांवों से बस द्वारा प्रलोभन देकर व दबाव डाल कर आमजन को जन दर्शन कार्यक्रम मे लाया गया, जहाँ उन्हे ढंग का भोजन भी नसीब नहीं हुआ। कोई कार्यक्रम मे स्वागत करना चाहे या न चाहे तो भी उन्हे कार्यक्रम मे उपस्थित होने का दबाव बनाया गया। कई सामाजिक संगठनों पर दबाव बना कर उनसे कहा गया कि आपको स्वागत करना पड़ेगा और जो पंडाल लगवाए गए जिसका पूरा खर्च प्रशासन ने उठाया।

श्री गुप्ता ने कहा भाजपा सरकार द्वारा कार्यक्रम के बहाने हद से ज्यादा भ्रष्टाचार किया जाना तो सर्व विदित है, दस हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था कराई जाती है लेकिन बिल पचास हजार लोगों के खाने का बनता है, अभी पिछले महीने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम मे जो कि एकबार स्थगित होने के बाद पुनः दूसरी तारीख मे कराया गया व अभी मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम मे जिस तरह अनावश्यक रूप से पैसों का दुरुपयोग किया जा गया, उन पैसों का उपयोग नगर विकास मे किया जा सकता था।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम चौबीसों घंटे बिजली दे रहे हैं,तो मै बताना चाहता हूँ की अभी मैने कुछ दिनों पहले है पूरे जिले का, दौरा किया है जहाँ अधिकांश गाँवों मे बिजली की शिकायत बहुतायत मे मुझसे की गई की हमे सिर्फ कुछ घंटे ही बिजली उपलब्ध होती है, कहीं ट्रांसफार्मर खराब है तो कहीं लो वोल्टेज की समस्या है तो कहीं कई घंटे कटौती की जाती है, इसलिए मुख्यमंत्री जी की चौबीसों घंटे बिजली देने की बात बेबुनियाद है।

श्री सुभाष गुप्ता ने कहा नागरिक आपूर्ति निगम विभाग जिसके मंत्री बिसाहू लाल हैं, उसमे भी बेइंतिहा भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, बीस किलोमीटर की दूरी पर ढुलाई की जाती है और तीस किलोमीटर दर्शाया जाता है, इनके एक ठेकेदार पर माननीय की कृपादृष्टि है कि कई बार नागरिक आपूर्ति निगम के कहने पर भी उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज नहीं की गई। इन पर गोदाम से धान चोरी का आरोप है, परिवहन मे गेंहू चुराने का आरोप है।

श्री गुप्ता ने कहा जिले की तीनो विधानसभा के भाजपा विधायक पूरी तरह से भ्रष्टाचार मे लिप्त हैं, इन्होंने पाँच सालों मे अभी तक कितने प्रश्न उठाए, बिजली व सिंचाई के लिए इन्होंने अबतक क्या प्रयास किए।

इसी तरह 2008 की एक घटना का जिक्र करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया की बकही मे एक बैगा समाज की बुजुर्ग महिला ने मुझसे संपर्क कर बताया कि, हुकुम चंद्र जूट मिल द्वारा पेयजल के लिए उसके बेटे से अक्सर विवाद किया जाता था, फिर कुछ दिनो बाद उसके बेटे की संदिग्ध रूप से मौत हो गई, यह महिला हुकुम चंद्र जूट मिल के खिलाफ अपने बेटे की हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए लगभग सभी जगह फरियाद कर चुकी है लेकिन अबतक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई उक्त महिला ने अब तक अपने बेटे की अस्थियां प्रवाहित नही की हैं उसका कहना है न्याय मिलने के बाद ही अपने बेटे की अस्थियां प्रवाहित करेगी।*


*नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल ने कहा कि बरसात के बाद शहर मे रोड़ बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, इसके अलावा नगर विकास की अन्य योजना भी बरसात के बाद क्रियान्वित की जाएंगी।

पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम ने कहा कि, मुख्यमंत्री महोदय ने शहडोल मे काँग्रस के समय मे कोई विकास न होने की बात कही है, तो मै यह बताना चाहता हूँ कि काँग्रेस शासनकाल मे शहडोल को जिला बनाया गया डिग्रीकालेज मिला, कन्या महाविद्यालय मिला, पॉलिटेक्निक कालेज मिला, चचाई थर्मलपावर संजय गाँधी थर्मल पावर, ओरियन्ट पेपर मिल की स्थापना की गई, लेकिन भाजपा शासन काल मे अट्ठारह साल मे एक भी उद्योग नहीं लगा।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम मे अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम भी शामिल था, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी ने भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना तो दूर अपने साही रथ से नीचे उतर कर उन्हे प्रणाम करना भी उचित नहीं समझा। श्री अवस्थी ने कहा कि प्रशासनिक दबाव से बुलाई गई भीड़ से जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता अब शहडोल को जनता मामा के झूँठ फरेब को समझ चुकी है जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव मे दिखाई देगा।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।

वार्ता के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अवस्थी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, जिला प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील खरे गुड्डू, प्रवक्ता हुसैन अली,पार्षद हीरालाल प्रजापती, प्रीतम दास सोनी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments