युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में किया विरोध प्रकट पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

शहडोल भास्कर 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के  दर्शन कार्यक्रम के दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में  विरोध प्रकट करते हुए काली पट्टी बांधकर सरकार को ध्यान आकर्षण करने का प्रयास किया


जिला पुलिस प्रशासन  मुस्तैदी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नजर बंद कर नगर से बाहर रखा गया कार्यक्रम पश्चात सकुशलपूर्वक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गंतव्य की ओर छोड़े गए 

दिनांक 23/08/2023 को शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रोडशो के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन एवं काला झंडा दिखाने से पहले ही पुलिस ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम सहित गिरफ्तार किया। 

उक्त गिरफ्तारी पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा यह पुलिस का दुरूपयोग है। प्रदर्शन, विरोध एवं आंदोलन संवैधानिक अधिकार है और ये अधिकार शिवराज सिंह उनसे नहीं छीन सकते। अनुपम गौतम ने कहा कि 18 साल में परीक्षा घोटाला करके प्रदेश के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के बाद आज शिवराज सिंह  को याद आई है मेधावी छात्रों की कई मेधावी छात्रों का भविष्य तबाह करने के बाद आज चुनाव जीतने के लिए स्कूटी वितरण का नाटक कर रहे हैं। अनुपम ने कहा किया प्रदेश की जनता जाग चुकी है और इस बार भाजपा के झूठे दावों में नहीं फंसेगी।जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनूपम गौतम , एवं प्रदेश सचिव सुफियान खान के नेतृत्व में एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुनील तिवारी युवा कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी अंकित सिंह युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इकराम अली प्रदेश कोआर्डिनेटर पिछड़ा वर्ग,राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि एवं राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा प्रभारी सबी खान बंटी शेख आबिद ,मुशरान खाना प्रभात शुक्ला जिला संस्कृततिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंकित कुशवाहा निशांत जोशी जिला निर्वाचित महासचिव 

जिला आईटीआई अध्यक्ष अजय तिवारी, जिला महासचिव सोनू चौबे सुहागपुर ब्लॉक अध्यक्ष सन्नी खाना । जिला आईटीसेल प्रभारी नितेश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष गोहपारु श्रेयांश मिश्रा जिला , आउट रीच । अध्यक्ष रितेश त्रिपाठी ऋषभ वर्मा राहुल , आनंद साहू प्रकाश साहू जिला सचिव जिला सचिव अभय यादव सुमित यादव उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments