दैनिक शहडोल भास्कर
टेलर की ठोकर से एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
नौरोजाबाद। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 11 अप्रैल को लगभग 7 से 8 बजे शाम के मध्य टेलर की ठोकर से एक व्यक्ति के मौत हो गई ।और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्र बताते हैं कि उमरिया जिले के धनवार गांव के निवासी साजन तिवारी धनीराम बैग एवं रोहित चौधरी बाइक क्रमांक एम पी 54ZB5 732 से नवरोजाबाद से उचेहरा मंदिर दर्शन हेतु जा रहे थे। टोल नाका के पास लगभग 7 से 8 बजे के मध्य नवरोजाबाद से उमरिया तरफ से जा रही ट्रेलर क्रमांक H R 47G3828 के चालक ने बाइक सवार को जोरदार ठक्कर मार दी जिससे साजन तिवारी की मौत हो गई एवं धनीराम बैगा व रोहित चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूत्रों के अनुसार पता चला है। थाने में रात्रि के समय गाड़ी को खड़ी करा ली गई थीं। बाद में राजनैतिक दबाव के कारण नेताजी। गाड़ी खाना प्रांगण से लेकर रफू चक्कर हो गए। हालांकि इस बात को लेकर हमारी टीम थाने के इर्दद-गिर्द। देखा तो गाडी खडा था परन्तु गाड़ी कहाँ खड़ी है? ठोकड़ मार्ग एक व्यक्ति के मृृत पश्चात् होने केे बाद थाना से क्या कार्यवाही हुआ इसकी भी पुष्टि थाने के जवाबदार अधिकारी ही बता पाएंगे।