दैनिक शहडोल भास्कर
शहडोल//एक जनवरी 25 के पूर्व सेवानिवृत्त पेन्शनरस को आठवें बेतन मान के लाभ से वंचित किया जाना अनुचित.राजकुमार दुबे
सेवानिवृत्त पेन्शनर को आठवें वेतन मान के लाभ से वंचित किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार दुबे जी ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष. संभागीयअध्यक्ष .तहसील.ब्लॉक अध्यक्षों एवं प्रांतीय पदाधिकारियों को 22 अप्रैल को जिला कलेक्टर. संभाग के आयुक्त को केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के विरोध मे ज्ञापन सौपने हेतु निर्देश दिए है उक्त जानकारी प्रेषित करते हुए कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष राम नरेश तिवारी संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर परमानंद तिवारी प्रांतीय प्रवक्ता शम्भू प्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष शहडोल नीलेश गौतम. जिलासचिव अशोक कुमारद्विवेदी जिलाअध्यक्ष अनूपपुर डीयशराव..जिलाध्यक्ष उमरिया ब्रज भानमिश्रा प्रांतीयसचिव शशिशंकरसुहाने प्रांतीय सचिव के पी शर्मा प्रांतीयउपाध्यक्ष रमाकांतचतुर्वेदी प्रांतीय उपाध्यक्ष गोपीनाथ सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष के के सिंहसहित
वरिष्ठनागरिकपेन्शनएसोसिएशन के अनेकों पदाधिकारियों केंद्रसरकार के द्वारा जारीआदेश का विरोध करतेहुए .कहाकि जबजब सरकारें कर्मचारियों केलिए लाभके आदेश जारी करतीहै पेन्शनर केसाथ छलावा करतीहै जिसका विरोध हम ज्ञापन केद्वारा 22 वाइस अप्रैल को ज्ञापन सौपने केसाथ शांति के साथ विरोध दर्ज कराएगे..
उक्त केसमबन्धमें सभी जिलाअध्यक्ष संभागीय अध्यक्षों को ज्ञापन सौपनेकी सूचना जिला कलेक्टर .संभागीय आयुक्त महोदयको सूचित करने केलिए कहागया है