शहडोल भास्कर
जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की पूर्ति की जाए कैलाश तिवारी
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अंत्योदय समिति के सदस्य कैलाश तिवारी ने मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के आगमन का स्वागत करते हुए कहा है कि शहडोल जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थानों में जो भी स्टाफ या अन्य सामग्रियों की कमी है उनकी पूर्ति सर्वप्रथम की जाएं ताकि स्वास्थ्य संस्थान सुचारू रूप से कम कर सके ।अभी स्टाफ की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में उतनी गुणवत्ता नहीं आ पा रही है. अगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र साधन संपन्न हो जाएं तो जिला स्तर की संस्थाओं में आने वाले मरीज अपने आप काम हो जाएंगे।
कैलाश तिवारी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला जी ने जिस तरह रीवा जिले को एक आदर्श स्वरूप प्रदान किया है इस तरह शहडोल जिले को भी एक मॉडल स्वरूप प्रदान करें। आदिवासी बहुल शहडोल मैं अभी विकास की बहुत संभावना है समस्याओं से जूझ रही हैं
एजेंसियां लापरवाह पूर्व काम कर रही है। इसी कारण से नेशनल हाईवे 43 कछुआ गति से 8 वर्षों से निर्माण की ओर नहीं पहुंच पा रहा है। जबकि संसाधनों की कोई कमी नहीं है। भाजपा नेता ने कहा है कि जनता को पूर्ण आशा है कि शहडोल जिला, उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विकास की ऊंचाइयों को छूएगा।