No title

 शहडोल भास्कर

ओरिएंट पेपर मील में एक कर्मचारी कंपनी परिसर में ही फाँसी लगाकर कियाआत्म हत्या.?

शहडोल// अमलई थाना क्षेत्र देश की जाने माने सबसे बड़ी नामचीन। कागज फैक्ट्री ओरियंट पेपर मील।

एक कर्मचारी राजेश तिवारी नामक मे एक व्यक्ति ने आकस्मिक कागज कारखाना कंपनी में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । सूत्रों के मानें तो पूर्व समय में कर्मचारी कैंसर जैसे गंभीर।बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा प्राप्त सुसाइड नोट के अनुसार मृत्यु के कारण बीमारी बताया जा रहा है।पी एम रिपोर्ट के पश्चात पता चलेगा की व्यक्ति का मृत्यू किस कारण से हुआ है।

कर्मचारी के परिजनों एवं कंपनी के अन्य कर्मचारी के परिवार को स्थाई नौकरी और मुआवजा देने के मांग को लेकर कंपनी की लगातार विरोध कर रहे। ओरिय्ट पेपर मील मील में आए दिन स्थानीय जन। किसान एवं कर्मचारी विरोध प्रदर्शन एक लंबे अरसे से किया जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन जनहित मुद्दों और कंपनी की संरक्षण रख रखाव।को लेकर ध्यान आकर्षण करना है कंपनी की योर से गंभीरता दिखाना। बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। लगातार कुछ समय से। कंपनी के अंदर कर्मचारियों का हादसा होना मृत्यु। स्थिति में कई बार कर्मचारियों की शव प्राप्त होना कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है ओरियंट पेपर मिल पर्यावरण प्रदूषण।किसानों की कृषि युक्त भूमि।अवशिष्ट पानी को छोड़ने से बंजर।हो रहा है और गंदा पानी पीने सी। कई बीमारियों को जन्म दे रहा है इसको लेकर। स्थानीय लोगों को पीने का पानी।को लेकर पूर्व एक सप्ताह पहले से वार्ड क्रमांक तीन के किसानअनिश्चितकालीन। से धरना में बैठे हुए हैं। ऐसे में सी एसआर प्रोजेक्ट कंपनी की देखने के लिए मात्र बनाये गये और क्षेत्र में जन समस्याओं को रोजाना जन मुद्दा बनते नजर आ रहा है। शहडोल जिले में रोजगार को लेकर कई वर्ष पूर्व इस कंपनी का संचालन कराया गया और। लंबे समय से शहडोल जिले के अमलाई स्थापित है। इसको लेकर ओरिएंट के आस-पास बसे ग्रामीणों ने कंपनी का खुलेआम विरोध कर ।मांग कर रहे हैं कि कंपनी में इस प्रकार की घटित घटनाएं आए दिन बना रहता है जिसको लेकर कंपनी उदासीनता। को लेकर लापरवाह है और जनहित को दरकिनार कर। लोगों की मांगों को। नज़रअंदाज़ कर रहा है.?

Post a Comment

0 Comments