शहडोल भास्कर
भाजपा मंडल गोहपारु में कार्यकर्ताओं का कौन है सारथी इस को लेकर भ्रमित है आपस में कार्यकर्ता.?
आप एक नजर मण्डल गोहपारू के महारथियों का फरमान को कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह समझे। या आदेश..?
मंडल गोहपारु में क्या चल रहा है। कार्यकर्ताओं के बीच बिना मालिक फौज..?
भारतीय जनता पार्टी इन दिनों अपने संगठन चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के माँगों के समने चौतरफा घिरा हुआ है। पहले तो संगठनात्मक शिष्टाचार। चुनाव प्रभारियों के माध्यम से मंडल स्तर में चुनाव प्रक्रिया पूरा करता है। और मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति पत्र जारी कर कार्यकर्ताओं के उत्साहवर्धन करता है। इसके बावजूद। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा 24 घंटे के अंदर शहडोल जिले के दो मंडल अध्यक्षों। की नियुक्ति आदेश पत्र निरस्त करने का फरमान जारी कर।देता है। पार्टी के बूथ अध्यक्ष यह नहीं समझ पा रहे हैं । कि हमारे द्वारा राय शुमारी। से बनाए हुए। मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति पार्टी किन कारणों से निरस्त किया गया और वर्तमान में मंडल गोहपारू के बागडोर किस के हाथ में है। कार्यकर्ताओं ने समझना चहा की पार्टी के दिशा निर्देश को पालन कराने की जिम्मेदारी किस कार्यकर्ता के पास में है ।और पार्टी के नवाचार व्यवस्थाओं का संचालन कौन करता है । इस को लेकर सोशल मीडिया में चल रहे सुर्खियों से यह साफ जाहिर होता है कि गोहपारू मंडल के कार्य प्रणाली। कार्यकर्ताओं के प्रति सकारात्मक दृश्य देखने को नहीं मिल रहा है?
भ्रमित हैं। मंडल कार्यकर्ता
मंडल अध्यक्ष के प्रति एक वार बात करे तो हकिकत में जिम्मेदारी इस वक्त किस के हाथ में है ।और गोहपारु मंडल के बागडोर कौन संभाल रहा है ।इसको लेकर कार्यकर्ता आपस में विचार विमर्श करते हुई। अपने आप में निर्णय नहीं। ले। पा रहे हैं की पार्टी किसके हाथ में मंडल की कमान सौंप रखा है। हासपत्त है। मंडल की कार्यप्रणाली.?
।।आत्मीय आग्रह। ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहपारू अंतर्गत निवास कर रहे मेरे सभी स्नेहिल बूथ अध्यक्ष साथी आप सभी से मै बड़े ही आशा और विश्वास के साथ आत्मीय आग्रह करना चाह रहा हूं मुझे नहीं पता आप में से कितने लोग इसका पालन करेंगे पर पता नहीं क्यों मुझे ऐसा लगता है मुझे इस बात को आप सभी से रखना चाहिए मेरा आप सभी से विनम्र आग्रह है आप सभी कल मकर संक्रांति के पावन पर्व 14,1,2025दिन मंगलवार को आप सब अपने-अपने बूथ ग्राम में किसी भी मंदिर परिसर या सार्वजनिक स्थल पर किसीभी समय प्रति मंगलवार को हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत कर अपने मंडल गोहपारू को एक नई पहचान हम आप सब दे सकते हैं मुझे लगता है इस कार्य में हम सभी का सहयोग हमारे वरिष्ठ जन भी अपना बहुमूल्य समय निकालकर करेंगे इसी आशा और विश्वास के साथ मैं आप समस्त बूथ अध्यक्षों व स्नेहिल जनों से विनम्र आत्मीय आग्रह करता हूं इस कार्य की शुरुआत करने मे हम आप सब आगे आए आईए हिंदू और सनातन धर्म की रक्षा के लिए एक नई शुरुआत करें🌹 जय श्री राम🌹
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
रामनारायण मिश्रा
मंडल
गोहपारू जिला शहडोल मध्य प्रदेश