शहडोल भास्कर
स्कूल प्रांगण में बारात घर बनाने की तैयारी.... नियमों की हो रही अनदेखी , पढ़ाई के साथ-साथ बैंड बाजे का भी आवश्यकता।
शहडोल/जयसिंह नगर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमझोर में आपको बता दे कि विकास के नए आयाम तय कर रहा है , सारा विकास स्कूल के प्रांगण में ही हो रहा है। गांव में खेलने का मैदान कहीं नहीं है परंतु स्कूल के ग्राउंड को ही ग्राम पंचायत अपने आमदनी का जरिया बना रखा हुआ है ।मैच को देखने का स्टेडियम स्कूल प्रांगण में वॉलीबॉल ग्राउंड स्कूल प्रांगण में खेलने का पिच स्कूल प्रांगण में कुल मिलाकर 90 से 95 लाख का निर्माण स्कूल के मैदान में किया गया है।
प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने के करीब है कक्षा दसवीं व 12 वीं की परीक्षाएं फरवरी से प्रारंभ हो जाएंगी।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमझोर के स्कूल प्रांगण में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है जो शासकीय भूमि पर अन्य स्थान पर ऐसी भवनों को बनाया जाए जहां इसकी आवश्यकता है निर्माणधीन भवन के 100 मीटर की दूरी पर पंचायत भवन के बगल में सामुदायिक भवन बना हुआ है, अनुसूचित जाति के बस्ती में लंबे समय से मांगलिक भवन या सामुदायिक भवन की मांग लंबे समय से हो रही है इस पर किसी का ध्यान कभी नहीं जा रहा है।
और फिर स्कूल प्रांगण में सामुदायिक भवन के निर्माण होने से शादी के सीजन में दिन रात कोलाहल बना रहेगा परिसर में गंदगी फैलेगी वैसे भी आज की स्थिति में स्कूल प्रांगण के परिसर में शराबी व जुआरी आते रहते हैं, रात स्कूल प्रांगण में खाली शीशी व बहुत ही टूटी हुई बोतलें पड़ी मिलती है ,स्वच्छता के लिए कई मुहिम चलाई जा रही हैं परंतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमझोर के में गेट में ही कूड़े कचरे का अंबार लगा रहता है, जिस पर दिन की शुरुआत बच्चे उन्हीं कचरा व मूत्रालय से होकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल आते हैं , शिक्षा के मंदिर को शिक्षा का अखाड़ा ही बनाए रखें ..राजनीति का अखाड़ा बनाने की कोशिश ना करें।
जो जिम्मेदार है वह अपनी जिम्मेदारियों से पीछे ना हटें।
जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से मुंह ना मोडे शिक्षा के लिए उच्चतम स्तर तक अच्छे प्रयासों की जरूरत है जिससे हमारे बच्चों का भविष्य सवर सके।