शहडोल भास्कर
.jpg)
शहडोलभास्कर//सराफा बाजार में प्रशासन की टीम में आकस्मिक दविज ने पहुंचे तो सोना चांदी के टुकड़े के साथ जा रहे सिगरेट लेकर राज..?
शहडोल भास्कर/ खाद्य आपूर्ति विभाग शहडोल एवं नाप तौल विभाग एवं जिला कलेक्टर एवं न्यायाधीश डॉ. केदार सिंह के निर्देशन में नगर के विभिन्न स्थानों पर की गई जांच में पता चला कि नगरी क्षेत्र में छोटी से बड़ी दुकानों का अपना व्यापार संचालित है। आम जनता और इंटरनेट के स्वामित्व के साथ मिलकर क्या किया जा रहा है? शहडोल नगर में। प्रतिष्ठित सराफा बाजार में संचालित कृष्णा ज्वैलर्स की ओर से एक नजर डाली जाए तो लाखों की संख्या में प्रतिष्ठित सर्राफा बाजार में साख में बट्टा का विस्फोटक मामला जांच दल पेश किया गया है? नगर के अंदर सबसे बड़ा सोना चांदी हीरा का व्यवसाय उद्योगपति केसोसायटी पर छाप नापतोल विभाग ने किया। यह खुलासा हुआ कि मापक इलेक्ट्रॉनिक मशीन में सोना चांदी हीरा तोलने वाले वस्तु का वास्तविक वजन और मशीन में 0अंक से सभी तुलनात्मक बजन मिलन
नहीं हो पाया। इन्हीं करण से जांच दल के सहायक इंस्पेक्टर रामेन्द्र सोनी जांच दल नियतरक बिपिन पटेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी निरीक्षक मोतीलाल सिंह के द्वारा इस बात का जिक्र किया की एक तोला सोना 1000 मिली ग्राम मिलान किया गया तो वह समाग्री 10 ग्राम नही हूआ। गौरतलब है की लाखों लोगों ने अपने जमा पूंजी और गाढी कमाई के मूल्यों को रखकर सोना और चांदी हीरा जैसे ज्वेलर्स सामग्री क्रय करने का सुझाव भी इन्हीं प्रतिष्ठित दुकानों में जाते है। तो क्या इस आदिवासी अंचल सम्भाग में नागरिको को वास्तविक मूल्यो की जानकारी नहीं रहता है । जिसका फायदा उठाकर सोना चांदी के व्यापारियों ने शासन के द्वारा रखे गये मूल्य के नियम निर्धारण एवं रोजाना रोटिन में शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव के लाभ हानि के बारे में ज्यादा जानकारी से कोसों दूर होते हैं। उस समय सोना चांदी जैसे प्रतिष्ठित दुकानदारों के द्वारा खुलेआम लूट के काली करतूतो को अंजाम देते हैं जिसकी खामियाजा। गरीबों को उठना पडता है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर नवरात्रि के समय में कई मिठाई दुकान अन्य जगह जांच किये गये और उनके ऊपर वैधानिक कार्यावाही का निर्णय लिया गया । सूत्रों से मिली जानकारी से पता चलता है जांच दल और बाजार में कुछ और चल रहा है? देखना यह होगा कि जिन दुकानों में खाद्य विभाग और नापतोल विभाग के द्वारा जांच कर प्रतिवेदन शासन स्तर पर देने का रहस्यमय लीला रचा गया है। यह कहीं ना कहीं प्रशासन के विभागीय अधिकारी बाजार में चल रहे गोरखे धंधे को काली कमाई से सफेद करने में अपना भूमिका दो पक्षी तो निर्वहन करने के जुगाड़ में है। इस बात का खुलासा तभी होगा जब विभाग के जांच पश्चात दंडात्मक कार्यवाही किया जाए और भ्रष्टाचार करने वालों को कड़ी से कड़ी रास्तों से गुजरना पड़े विराट नगरी में समय-समय पर व्यापारिक क्षेत्र में हेरा फेरी के मामले सुर्खियां बटोरते रहते हैं? इन जगहों पर पड़ा छापा श्री महावीर देरी वार्ड नंबर 30 सिंहपुर रोड शहडोल में की गई पनीर का नमूना गुप्ता होटल सिंहपुर रोड शहडोल घरेलू सिलेंडर जप्त कर प्रकरण निर्मित किया गया में सर्च ट्रेडर्स सिंहपुर रोड शहडोल टाइल्स एंट्री क्लीनर के वाटर में मेनू फैक्चरिंग जानकारी दर्ज न होने हुआ पैक बंद वास्तु नियम के तहत घोषणा एन नहीं पाए जाने पर प्रकरण निर्मित किया गया हीरा स्वीट्स शहडोल खाद्य पदार्थों के पैकेज आइटम में पैक वास्तु नियम के तहत घोषित नहीं पाए गए
..................................................................
सराफा बाजर। में प्रशासन के टीम आकस्मिक दविज दिये तो। खुलने लगा सोने चांदी व्यापारियों के द्वारा किये जा रहे गोरखे धंधे का राज..?
शहडोल भास्कर// खाद सुरक्षा आपूर्ति विभाग शहडोल एवं नाप तौल के संयुक्त दल जिले के संवेदनशील कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ केदार सिंह के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न जगहों पर दविज देकर आकस्मिक जांच किया गया तो पाया कि ।नगरी क्षेत्र में संचालित छोटे से बड़े व्यापारियों के द्वारा अपने व्यापार के साथ आम नागरिकों और ग्राहकों के अधिकारों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है? शहडोल नगर में। प्रतिष्ठित सराफा बाजार में संचालित कृष्णा ज्वेलर्स के योर एक नजर डालें तो देखा जाए तो लाखों ग्राहकों के नजर ईमानदारी के साख में बट्टा लगाने का सनसनी मामला जांच दल ने पेश किया है? नगर के अंदर सबसे बड़े सोना चांदी हीरा के कारोबार उद्योगपति के ठिकाने में छापा नापतौल विभाग ने किया तो। यह खुलासा हुआ कि मापक इलेक्ट्रॉनिक मशीन में सोना चांदी हीरा तोलने वाले वस्तु की वास्तविक वजन और मशीन में 0अंक से लेकर सभी तुलनात्मक बजन मिलन
नहीं हो पाया। इन्हीं करण से जांच दल के सहायक इंस्पेक्टर रविंद्र सोनी के द्वारा इस बात का जिक्र किया की एक तोला सोना 10000 मिली ग्राम मिलान किया गया तो वह समाग्री 10 ग्राम नही हूआ। गौरतलब है की लाखों लोगों ने अपने जमा पूंजी और गाढी कमाई के मूल्यों को रखकर सोना और चांदी हीरा जैसे ज्वेलर्स सामग्री क्रय करने का सुझाव भी इन्हीं प्रतिष्ठित दुकानों से क्रय करते है। तो क्या इस आदिवासी अंचल सम्भाग में नागरिको को वास्तविक मूल्यो की जानकारी के आभाव में। व्यापारी फायदा उठाकर सोना चांदी निर्धारित मूल्य शासन के द्वारा रखे गये नियम निर्धारण एवं रोजाना रोटिन में शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव के लाभ हानि के बारे में ज्यादा जानकारी से कोसों दूर होते हैं। उस समय सोना चांदी जैसे प्रतिष्ठित दुकानदारों के द्वारा खुलेआम लूट के काली करतूतो को अंजाम देते हैं जिसकी खामियाजा। गरीबों को उठना पडता है। जिले के संवेदनशील कलेक्टर नवरात्रि के समय में कई मिठाई दुकान अन्य जगह जांच किये गये और उनके ऊपर वैधानिक कार्यावाही का निर्णय लिया गया । सूत्रों से मिली जानकारी से पता चलता है जांच दल और बाजार में कुछ और चल रहा है? देखना यह होगा कि जिन दुकानों में खाद्य विभाग और नापतौल विभाग के द्वारा जांच कर प्रतिवेदन शासन स्तर पर देने का रहस्यमय लीला रचा गया है। यह कहीं ना कहीं प्रशासन के विभागीय अधिकारी बाजार में चल रहे गोरखे धंधे को काली कमाई से सफेद करने में अपना भूमिका दो पक्षी तो निर्वहन करने के जुगाड़ में है। इस बात का खुलासा तभी होगा जब विभाग के जांच पश्चात दंडात्मक कार्यवाही किया जाए और भ्रष्टाचार करने वालों को कड़ी से कड़ी रास्तों से गुजरना पड़े विराट नगरी में समय-समय पर व्यापारिक क्षेत्र में हेरा फेरी के मामले सुर्खियां बटोरते रहते हैं?