No title

 शहडोल भास्कर 

केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध काँग्रेस ने दर्ज कराया प्रकरण

 शहडोल//जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व मे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के विरूद्ध,केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के द्वारा की गई अशोभनीय व अमर्यादित टिप्प्णी के खिलाफ जिला काँग्रेस द्वारा शहडोल कोतवाली मे प्रकरण दर्ज कराया गया।

प्रकरण मे दर्ज कराया गया है कि, उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के विरूद्ध दिनांक 15 सितम्बर 2024 को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी है उनके विरूद्ध ईनाम घोषित होना चाहिए। बिट्टू ने यह भी कहा कि वे हिन्दुस्तानी नहीं हैं, उन्हें देश से प्रेम नहीं है तथा देश तोड़ने, बम व बारूद गोले बनाने जैसे ट्रेनों व बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हांथ है। राहुल गांधी पर आतंकी होने का ईनाम घोषित होना चाहिए। जबकि पूरा देश जानता है कि श्री राहुल गांधी के पिता स्व० श्री राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है, उनकी दादी स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रंगों में उनका ही रक्त बह रहा है तथा वह सच्चे देश भक्त हैं। उनके प्रति अपशब्दों का सर्वजनिक रूप से प्रयोग उनका अपमान किया गया है।

उपरोक्त घटनाक्रम के अनुरूप ही दिनांक 16 सितम्बर 2024 को इंदौर में उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी इस देश का नंबर वन आतंकवादी है, क्योंकि वो इस देश के डिवाईड एंड रूल, अंग्रेज मर गये औलाद छोड़ गये, ना तो इनका कोई धर्म है, बाबा थे मुस्लिम, बाप हो गये क्रिश्चियन ना तो ये मुसलमान और ना हिन्दू रहे, ये तो ऐसी पांचवी जाति बन गई इन्हें किसी के साथ सरोकार नहीं है।

हिन्दुस्तान से इनका कोई लेना-देना नहीं है। हिन्दुस्तान को लुटेरे के रूप में इटली से आये हैं, इसलिए ये नंबर एक आतंकवादी है। रघुराज सिंह द्वारा श्री राहुल गांधी जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है, उनके प्रति अनर्गल बयानबाजी कर देश में आशान्ति फैलाने का प्रयास किया गया है।

अतः श्रीमान् थाना प्रभारी से कांग्रेसजनों की ओर से निवेदन है कि उपरोक्त दोनों भाजपा नेताओं के अनर्गल बयानबाजी तथा श्री राहुल गांधी का अपमान करने तथा उन्हें आतंकी कहने से हम सभी कांग्रेसजन आहत हुए हैं, इसलिए केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाये तथा उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराकर कठोर से कठोर दण्ड दिलाया जाय, जिससे कि देश को बांटकर देश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली ताकतों को सबक मिल सके, जो कि न्यायोचित होगा।

उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अजय अवस्थी,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील खरे, एनएसयूआई प्रदेश सचिव आशीष तिवारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, पिछड़ावर्ग जिलाध्यक्ष सत्य नारायण साहू,सुफियान खान, नईम खान, प्रीतम दास सोनी,जयकरण सिंह, आशीष तिवारी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे है

Post a Comment

0 Comments