No title

 जर्जर मशीनों के चलते खतरे में आई कई जिंदगियां, क्लोरीन गैस रिसाव की चपेट में आए दर्जनों लोग अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग




अजयारविंद नामदेव/न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपूर जिले की सीमा पार स्थित ओपीएम कास्टिक सोडा यूनिट फैक्ट्री के फर्निस वाल्ब में जंग लगी जर्जर हालत की मशीन इस बात की गवाही दे रही है कि वो अब सर्वे ऑफ हो गई है. वो अब काम करने लायक नहीं रही है. शायद यही कारण है कि इन जंग लगी जर्जर मशीन और पाइप से गैस का रिसाव होने लगा है. जैसा कि कास्टिक सोडा यूनिट फैक्ट्री के फर्निस वाल्ब से क्लोरिन गैस का रिसाव होने से कई जिंदगियां खतरे में आ गई थी. क्लोरिन गैस के रिसाव से उसकी चपेट में आए लोग अभी भी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं.



Post a Comment

0 Comments