शहडोल भास्कर
बाल्य पोषण आहार को लेकर। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों ने । जगह-जगह जाकर पलकों को दे रहे हैं समझाइस
गोहपारू अंचलिक खबर// आयोजन महिला बाल विकास परियोजना पाली 1 के सेक्टर गोह्परू में बाल चौपाल का आयोजन
आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और बच्चों के अभिभावकों को पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के तहत मिशन नीव का प्रशिक्षण दिया गया
एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना के सेक्टर गोह्परू में पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के तहत बाल चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं और बच्चों के अभिभावकों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गयी !
इस दौरान जनपद सदस्य एवं महिला बाल विकास समिति की सभापति श्रीमती कलावती सिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी सतवंत कौर भूरा मैडम, राकेट लर्निंग संस्था से प्रोग्राम मैनेजर अलोक कुशवाहा ,जिला समन्वयक पंकज तिवारी एवं सुपरवाइजर शगुन खरे,कुशुमलता नामदेव भी उपस्थित रहीं !
जिसमें राकेट लर्निंग (मिशन नीव) के द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियाँ बच्चों के लिए आयोजित की गयीं जिसके माध्यम से बच्चों के विकास के आयामों जैसे भाषा विकास ,संज्ञानात्मक विकास,शारीरिक विकास ,सामाजिक भावनात्मक विकास आदि के महत्व के विषय में वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं और अभिभावकों को अवगत कराया गया और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन दिया गया !
साथ ही साथ राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रम से सम्बंधित पोषण जागरूकता अभियान का संचालन भी किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं,किशोरियों और बच्चों के पोषण प्रति जागरूकता के विषय से सम्बंधित भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयीं!
कार्यक्रम के सफल संचालन के पश्चात् , राकेट लर्निंग संस्था द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उपहार ,जनपद सदस्य माननीय कलावती सिंह जी के हाथों से प्रदान किये गये !कार्यक्रम अंत में जिला समन्वयक पंकज तिवारी द्वारा सभी गणमान्यों का कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया !
1 बाल चौपाल: बुनियादी शिक्षा की ओर बढ़ते कदम
2. गोहपरू में बाल चौपाल आयोजन: बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर
3. बुनियादी शिक्षा पर जोर हेतु : बाल चौपाल कार्यक्रम
इनमें से कोई और भी हेडिंग अगर सही लगे तो देख लेना आपके अनुसार