डा मोहन मानवता का पहचान है। सरकार में रहकर सकारात्मक कायाकल्प का जीर्णव उधार है?

 


शहडोल भास्कर


मां नर्मदा के पावन तट ।अमरकंटक उदगम क्षेत्र अनुपपुर से। प्रदेश के यश यस्वी मुख्यमंत्री। डा मोहन यादव ने गरीबों को योजनाओं से किये फलीभूत?


  डॉ मोहन यादव सकारात्मक प्रदेश के विकास के लिए लगातार जनमानस के संपर्क में रात दिन एक कर कुशल नेतृत्व का छाप छोड़ रहे?


शहडोल संभाग के विकास के लिए संभागी मंत्री श्री दिलीप जयसवाल के नेतृत्व में आदिवासी अंचल का होगा कायाकल्प?

शहडोल 16 अगस्त 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अनूपपुर जिले में लाडली बहनों के लिए आयोजित ‘‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत कु. ईवान्शी राठौर को आश्वासन प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत श्रीमती रिद्धिमा कुशवाहा को राशि भुगतान प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज (सीसीएल) अंतर्गत गायत्री स्वसहायता समूह सिवनी एवं सीता स्वसहायता समूह मनौरा, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के श्रीमती मुमताज परवीन को कपड़ा व्यवसाय हेतु एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत श्रीमती आरती पटेल को ब्यूटी व्यवसाय हेतु, जिला शहरी विकास अभिकरण के पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता को कागज डिस्पोजल सामग्री निर्माण हेतु एवं पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत श्रीमती मुन्नी बाई कहार को फास्ट फूड व्यवसाय हेतु हितलाभों का वितरण किया। इसी प्रकार जनजातीय कार्य विभाग के सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अंकिता वर्मा को, मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना अंतर्गत डेयरी इकाई हेतु सुश्री प्रेमवती बैगा तथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत श्रीमती राधा बाई को तालाब निर्माण हेतु हितलाभ वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री रामसेवक पटेल को कृषि विभाग अंतर्गत पैडी ट्रांस प्लांटर (धान रोपने की मशीन), श्री अमर सिंह को सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत श्रवण यंत्र तथा श्रीमती सुमित्रा बाई कोल को व्हील चेयर का वितरण किया।

Post a Comment

0 Comments