शहडोल रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने पुलिस को मुस्तादी के साथ त्योहार और विधानसभा चुनाव में कार्य करने को लेकर दिलाये प्रशिक्षण

 शहडोल भास्कर साप्ताहिक समाचार 


कार्यालयअतिरिक्‍तपुलिस महानिदेशक, शहडोल ज़ोन

  शहडोल // दिनांक 07.10.2023 को शहडोल ज़ोन की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पुलिस लाईन शहडोल में आगामी त्योहार और विधानसभा चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुए एरिया डोमिनेशन और जवानों में बलवा सामग्री विशेष रूप से शील्ड, बॉडीगार्ड, चिन गार्ड, एल्बो गार्ड, केन और हेलमेट को धारण करने की क्षमता का विकास करने का अभ्यास कराया गया जिसके लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जोड़े में आपस में लाठियां चलाकर प्रहार और बचाव करने का अभ्यास किया। इस अभ्यास के बाद शील्ड और बलवा सामग्री धारण किए हुए शहर के प्रमुख मार्ग न्यू गांधी चौक, सब्जी मण्डी, नगर पालिका तिराहा से होते हुए चौपाटी तक फ्लैग मार्च किया गया जिससे कि जवानों में तनाव रहित होकर बलवा सामग्री धारण करने की क्षमता का विकास हो सके और कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न होने की स्थिति में डटकर बलवाइयों का मुकाबला कर सके एवं लोगों की जान-माल की सुरक्षा कर सके और शांति व्यवस्था पुनः बहाल कर सकने की रणनीति के निर्माण का प्रयास किया गया। 

  यह प्रशिक्षण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर और पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल कुमार प्रतीक के द्वारा पुलिस लाईन शहडोल में नगर पुलिस अधीक्षक शहडोल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात शहडोल, रक्षित निरीक्षक शहडोल, थाना प्रभारी सोहागपुर, कोतवाली शहडोल, जिले के विभिन्न थानों/कार्यालयों और पुलिस लाईन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को दिया गया। 

  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा बलवा परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उपनिरीक्षक माधव सिंह को 1000/- रुपये से, महिला प्रधान आरक्षक रजनी को 500/- रुपये से तथा सहायक उप निरीक्षक संपत सिंह को 500/- रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। रक्षित निरीक्षक शहडोल दीपेन्द्र सिंह, सूबेदार राजमति परस्ते, सूबेदार अभिनव राय और उनके सहयोगी बल को बलवा सामग्री के सुव्यवस्थित रखरखाव, संधारण एवं वितरण के लिए 500/- रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।



Post a Comment

0 Comments