चुनौतियों के सरताज हैं| शरदजुगलाल कोल | चुनावी रणभूमि में दो-दो हाथ कर विजय का महारत हासिल करेंगे कमल फूल वाले

 शहडोल भास्कर

चुनौतियों के पथ में लिखते हैं अपने भा्ग्य विधायक शरद जुगलाल कोल|विजय हासिल करना चुनाव नहीं चुनौती स्वीकार करते है हम...?


ब्यौहारी बिधानसभा क्षेत्र 83 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शरदजुगलाल कोल

शहडोल/ विधानसभा 2023 राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव से ज्यादा अपने क्षेत्र के जनता के पास अपने क्षेत्र के विकास को लेकर उतरेंगे शरद जुगलाल कोल | भारतीय जनता पार्टी ने व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर जीतने के लिए वर्तमान विधायक शरद कोल के ऊपर भरोसा जताया है| चुनावी रणनीतिकारों के हजारों गणित लगाने के बाद पार्टी के साथ चार वर्ष तक बगावती स्वर अलापने वाले शरद कोल अपने ही क्षेत्र के प्रतिद्वंदियों के साथ दो दो हाथ करने के लिए भाजपा ने फिर एक बार मौका दिया है| भारतीय जनता पार्टी में व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के बगावती स्वर किसी से छिपी नहीं है पार्टी के मर्यादाओं के कारण वरिष्ठ जनों ने उम्मीदवार के टिकट को लेकर भले ही चुप्पी साध रखा हो लेकिन चुनावी रणभूमि में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शरद कोल के साथ में कितना दूर तक पार्टी के विश्वासपात्र कद्दावर नेताओं का साथ होगा इसे चुनावी रणभूमि में देखने को मिलेगा| स्थानीय कार्यकर्ताओं के 6 वर्ष की बनवास पुरा कर पार्टी से निष्कासित के बाद 2018 विधानसभा चुनाव में जब शरद कोल को उम्मीदवार बनाया गया था उस समय से लेकर 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में पार्टी के आला कमान अपना पुरजोर प्रयास के कारण भारतीय जनता पार्टी के अंदर एकता का परिचय दिखाई दे रहा है लेकिन अंदर ही अंदर पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा को पटखनी देने के लिए अपने ही क्षेत्र के अन्य राजनैतिक दल के उम्मीदवारों के साथ क्या व्यवहार करते हैं यह विषय चुनाव के मैदान में देखने को मिलेगा कांग्रेस के पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने जहां पार्टी से नाराज होकर आम आदमी पार्टी के दामन थामने में थोड़ी भी देरी नहीं की है इससे यह पता चलता है कि व्यौहारी के विधानसभा चुनाव त्रिकोणी चुनाव के रूप में देखने को मिलेगा और कांग्रेस के योर से ताल ठोकने के लिए राम लखन सिंह को पार्टी ने उतारा है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के साथ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कितना बड़ा जनाधार है इसका भी लेखा-जोखा चुनावी मैदान में आम जनता अपना मत देकर कांग्रेस के प्रत्याशी का जन आधार को पहचान हो सकेगे शरद विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक है भारतीय जनता पार्टी के योर से चेहरे को लेकर चुनावी मैदान पर हैं और वही अपने क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर जनता के बीच जाएंगे यह सही है कि जाति समीकरण को लेकर राजनीतिज्ञ विशेषज्ञो के मत अनुसार भाजपा ने एक बार फिर शरदकोल को मैदान में उतरा कर आदिवासी वोटरों को साधने का प्रयास किया है व्यौहारी नगरी निकाय की अगर बात किया जाए तो शरद कोल का कितना बड़ा जनाधार है इसका भी परिणाम चुनावी रणभूमि में प्रचार के दौरान देखने को मिलेगा इस बार का चुनाव व्यौहारी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव से बड़ा चुनौती के सामना करने के लिए अपने ही क्षेत्र के राजनैतिक प्रतिद्वंदियों के साथ दो-दो हाथ करने का जज्बा रखने वाले नेता अपने-अपने पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिया है

शरद का क्या है|पृष्ठभूमि ब्यौहारी मे 

शरदजुगलाल कोल भारतीय जनता पार्टी के योर से आज महत्वपूर्ण चेहरे के रूप में अपना पहचान स्थापित भले ही क्यों न कर लिए हो|लेकिन कहीं ना कहीं राजनीति में आने से पहले उनके ऊपर उनके पिता श्री स्वर्गीय जुगलाल कोल के विरासत का लाभ शरदकोल को मैदानी स्तर पर पूर्व चुनाव में भी देखने को मिला था यही कारण है कि विंध्य क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी कोल समाज को साधने के लिए क्षेत्र के कद्दावर नेता स्वर्गी जुुगलाल कोल का सहारा लिया और शरद के सिर में शिवराज के हाथ पढ़ते ही नवयुवा चेहरा समाज का आईना बनकर उभर पड़ा लेकिन समय के साथ बदलते राजनीति के परिभाषाओं को समझने के लिए वर्तमान विधायक शरदकोल के पास जनता के समस्याओं के लिये समय नहीं निकाल पाए इस कारण क्षेत्र के नागरिकों ने इस बार कमल से बेरुखी दिखाते हुए क्षेत्र के विकास के लिए तीसरे विकल्प के तलाश में जुड़ चुके हैं आज 23 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी की ओर से वर्तमान विधायक शरदकोल ने अपने प्रस्तावक के साथ अकेले ही नामांकन पत्र दाखिल कर इस बात का एहसास जरूर कर दिए की 5 वर्ष में एक से दो भले अभी रणनीति क्या होगा और कैसे समीकरण से सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी विजय हासिल करते हैं इसकी भी वनगी देखने को मिलेगा आम जन के नजर बने हुए हैं और जनता विकास के आधार पर अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों को निर्वाचित कर प्रगति के रास्ते पर खड़ा करेगा

Post a Comment

0 Comments