अटकलो और कयासो के दौर में शरद के बेचैयनी आज हद तक देखने को मिला कुछ काम हुआ देखना होगा पार्टी किसको मौका देता है और किसको धोखा

 शहडोल भास्कर

अटकलो और कयासो के दौर में शरद के वैचयनी आज हद तक| देखने को मिला कुछ कम हुआ |देेखना होगा पार्टी किसको मौका देता है और इसको धोखा वक्त के साथ बदलते परिस्थितिया मूल्यांकन करता...?

शहडोल विधानसभा चुनाव के घोषणा के बाद क्षेत्र के नेताओं के अंदर अपने क्षेत्र के प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था| शहडोल मुख्यालय के जयसिहनगर एवं जैैतपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के घोषणा के बाद चर्चाओं में रहने वाले सीट व्यौहारी अभी भी कयासो और अटकलो के बीच फंसा हुआ है|प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं जन-जन के नेता श्री शिवराज सिंह चौहान की आज शहडोल दौरा के बाद यह अटकाले साफ हो गया कि |जब व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक शरद कोल को मुख्यमंत्री अपने अभिभाषण में मंच पर उपस्थिती का इशारा किया  जिससे बात है इससे साफ है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा एक बार फिर युवा नेता और क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रति खुले मन से विकास कार्य करने वाले शरद कोल को पार्टी  एक बार  फिर मौका देगा..? सुबे के मुखिया से बातचीत के दौरान  देखकर  सकारात्मक निर्णय  पार्टी ने  लेगा भारतीय जनता पार्टी के लिए निष्ठा पूर्वक जनता का सेवा किया है|और क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक होने के नाते विकास कार्य किया हैं इसलिए मुझे विश्वास है कि पार्टी अवश्य मुझे एक बार फिर टिकट देगा और जनता से आशीर्वाद लेकर सरकार बनाने में अपना सकारात्मक भूमिका निर्वहन करुंगा सूत्रों के माने तो व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में बगावत के स्वर कांग्रेस नहीं अलाप रहा है उसके जगह अपनी ही पार्टी के अंदर चल रहे घमासान प्रतिद्वंद के बीच शरद कोल की नेतृत्व क्षमता और सामाजिक पकड़ युवाओं के बीच सहनशीलता से मिलने का पहचान शरद कोल कामयाबी के मंजिल तक पहुंचने में अपनों में से पिता के चरण चिन्हो में चलकर अपने लिए राजनीतिक जमीर हासिल किया है व्यौहारी कि अगर बात करें तो शरद कोई राजघराने या राजनेताओं के सुपुत्रों में से राजनीति करने के लिए नहीं निकला था क्षेत्र के काद्यावर नेता एवं आदिवासियों के जननायक किसान का बेटा और आदिवासी जन नेता स्वर्गीय जुगलाल कोल के पुत्र है जिन्होंने पिता के बाद कोल समाज के एक बड़े धड़ के साथ भारतीय जनता पार्टी के दमन 2018 के पहले थामा था इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने एक सामान्य नेता के परिवार को आज राजनीति के उस कठघरे में लाकर खड़ा किया है जिससे क्षेत्र के बड़े-बड़े गद्दार नेता क्षेत्र के विकास और शरद के कार्यशैली देखकर कहीं अपना भी कद छोटा महसूस करने लगते हैं बिध्यक्षेत्र में विश्वास दिलाया है कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और मेरे प्यारे जनता अगर मैं कार्य किया है तो भारतीय जनता पार्टी के मुखिया मेरे कार्य व्यवहार और क्षेत्र के विकास को देखकर एक बार फिर क्षेत्र के विकास के लिए अवश्य मौका देगा यह निर्णय पार्टी तय करेगा की सच्चा सिपाही के पथ अगर बदल दिया जाए तो क्षेत्र के विकास और राजनीति के गंगा उल्टी बहने शुरू हो सकता है यह बात अलग है कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी अपना निर्णय अभी सुरक्षित रखा है लेकिन सूत्रों और के बीच यह साफ नजर हो रहा है कि संभाग के सभी वर्तमान विधायकों को पार्टी ने मौका दिया है इस कारण व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल को फिर एक बार विधानसभा में जनता के बीच आशीर्वाद लेने के लिए आवश्यक रूप से चयन करेगा और क्षेत्र के जनता शरद के आवाज को अपने क्षेत्र के विकास का आवाज मानकर अति प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार बेसब्री से कर रहे


Post a Comment

0 Comments