शहडोल भास्कर
बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
रेत माफिया,कोल माफिया, गांजा तस्कर व अन्य अपराधों मे संलिप्त अपराधियों के साथ कुछ पुलिस कर्मियों की भूमिका भी है संदिग्ध- सुभाष
शहडोल
जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने जिले मे बढ़ते अपराधों के खिलाफ शहडोल पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि बढ़ रहे अपराधों पर शीघ्र अंकुश लगाया जाए।
जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन मे मांग की है कि,जिला कॉंग्रेस कमेटी शहडोल जिले में बढ़ती हुई, आपराधिक गतिविधियों एवं पुलिस की संलिप्तता के बारे में आपका ध्यान आकृष्ट कराने एवं उचित कार्यवाही करने की मांग करती है-
- गांजा प्रकरण से ज्ञात होता है कि पुलिस कर्मियों का एक समूह इस मामले में संलिप्त जान पड़ता है,ऐसे लोगों की पहचान कर एवं इनकी सम्पत्तियों की जांच कर इसके ऊपर बर्खातगी की कार्यवाही की जाए, ताकि पुलिस पर आम जनता का विश्वास कायम रहे।
साइबर सेल के सभी कर्मचारियों को तत्काल बदलकर नये लोगों को रखा जाये। हमारे संज्ञान अनुसार पहले जो भी लोग थे, एक गिरोह बनाकर आपराधियों की मदद करते थे
जिले में पदस्थ और भी पुलिस कर्मचारियों पर अपराधियों से सांठ-गांठ का आरोप काँग्रेस पार्टी ने लगाये थे, उन सभी के मोबाइल एवं उनकी गतिविधियों की जांच की जाये।
शहडोल शहर के आस-पास के गांव के लोग जब शाम को घर लौटते है, तब दो-चार मोटर साइकल वाले उन्हें मारकर उनके मोबाइल और पैसे छुड़ा लेते है। ऐसी कई घटनायें प्रकाश में आयी है, ऐसे लोगो पर तत्काल कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाये।
-जिले में चल रहे नशे के कारोबार के विरूद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही हो तथा नार्कोटिक्स विभाग का कार्यालय शहडोल में खोला जाये।
- रामनारायण पटेल, खड्डा (ब्यौहारी) की पत्नी सहित हत्या कर दी गई, विभागीय जांच में साइबर सेल के कुछ पुलिस कर्मी दोषी पाए गए। उनके विरुद्ध तत्काल बर्खातगी की कार्यवाही की जाए ।
- 29 अगस्त को चार लड़को को 05 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया, दो लड़को से पैसे लेकर छोड़ दिया गया और दो लड़को के ऊपर आपराधिक प्रकरण कायम कर दिया गया, उनके निशान देही पर रोहित शर्मा नामक युवक को पकड़ा गया। उसकी गाड़ी छुड़ा ली गई तथा उसके पास 6.00 लाख रूपये थे, उसमें 1.00 लाख की जप्ती बनाई गई। इस पूरे प्रकरण की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाये।
उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने दी।
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, जिला संगठन प्रभारी अजय अवस्थी, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, पूर्व पार्षद प्रभात पाण्डेय, जिला महासचिव अभिषेक मिश्रा, जिला सचिव सचिन निगम आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।