सुनैना सिंह सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने का हो रहा है| प्रशंसा जनता के बीच बना रही है राजनैतिक पकड़

 


शहडोल भास्कर





सामजिक कार्यकर्ता सुनैना सिंह सैयाम का क्षेत्र के महिलाओं ने किये भव्य स्वागत किये| श्रीमती सिंह ने प्रदेश के मुखिया से जन दर्शन यात्रा के समय महिलाओं की दुख दर्द को लेकर किये थे अपना बिचार सझा|उसी संदर्भ मे देखने को मिल रहा है महिलाओ के बीच मे एकता का मिशाल



जैतपुर विधानसभा क्षेत्र 85 ‌के स्वसहायता समूह अमर ज्योति संकुल के CRP दीदियों ने श्रीमती सुनैना सिंह सैयाम को आमंत्रित कर भठिया कार्ययालय में साल श्री फल से स्वागत किया भव्य स्वागत बिगद पखवाड़े में 23/8/2023 को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के शहडोल जिले में जनदर्शन यात्रा एवं विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के समय कार्यक्रम में आए थे तभी जमुई हेलीपैड पर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को राखी बांधकर श्रीमती सुनैना सिंह ने मुख्यमंत्री को स्वसहायता समूह के CRP दीदियों के मानदेय को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन कर कहा कि CRP दीदियों की मेहनत और लगन से काम करने का जो जज्बा है उसे और आगे बढ़ने के लिए उन्हें मानदेय देने की जरूरत है इस बात को ‌गम्भीरत से सुनते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस मुद्दे पर चर्चा कर कार्य करने के बात करता हूं इसी खुशी को ध्यान में रखते हुए CRP दीदियों ने श्रीमती सुनैना सिंह सैयाम को स्वसहायता समूह कार्यालय आमंत्रित कर साल श्री फल से स्वागत सभी महिलाओं ने स्वागत किया। मध्य प्रदेश में आगामी समय में विधानसभा चुनाव को लेकर भी क्षेत्र में राजनैतिक सर गर्मी देखने को मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी महिला मोर्चा की जिला मंत्री के पद पर कार्य करने वाली आदिवासी सशक्त नेत्री श्रीमती सैयम विधानसभा क्षेत्र में आम जनमानस के बीच अपने राजनैतिक पकड़ बनाने के लिए सतत रूप से समाज में पुरजोर प्रयास कर रही है पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जिम्मेदार नेताओं अधिकारियों के नजरों में कितना जगह बना पा रही है यह बात पार्टी के चुनावी रणनीति और चुनाव प्रभारी तय करेगे जिले के जिम्मेदार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के ऊपर निर्भर करता है की जनता के बीच में कार्य करने वाले शिक्षित एवं नवयुवतियों को मौका दे रही है या पार्टी के ओर से क्या सकारात्मक पहल होता है इस पर समय के साथ बदलते राजनीति के बहुमूल्य स्थितियों को आकलन कर निर्णायक निर्देश प्राप्त होंगे माना यह जा रहा है कि जैैतपुर विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन के लहर इस बार भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच में उठ रहा है यह बात भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिले के जिम्मेदार नेताओं के इर्द-गिर्द घूम कर रह जाए वास्तविक हकीकत कि अगर बात करें तो 2018 चुनाव के बाद जनप्रतिनिधियों के प्रति क्षेत्र के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और जनता के बीच में असंतोष का लहर तेजी से उमड़ रहा है इसी कारण चुनावी सर गर्मी के बीच उसकी का बगावत भी भाजपा को अंदर ही अंदर तोड़ने का कार्य कर रहा है इसका पता लगाना चुनाव प्रभारियो के ऊपर निर्भर करता है पार्टी लाइन से हटकर कार्य करने वाले नेताओं को भाजपा फिर एक बार बाहर का रास्ता दिखाएगा या तो पुराने नेताओं के ऊपर भरोसा जताते हुए मध्य प्रदेश में पांचवीं बार सरकार बनाने का कवायद में जुड़ा हुआ है |जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र एवं जैतपुर में इतिहास के पन्नों में दर्ज है की टिकट वितरण को लेकर पार्टी दोबारा पूर्व विधायकों को मौका नहीं दिया है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य किया है आगे जाना यह होगा कि चुनाव प्रभारियो के द्वारा सकारात्मक समाज के बीच में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को कितना तवज्जो देते हैं और केद्री चुनाव प्रभारी को कितनी सच्चाई सेअवगत कराते हैं यह भी एक विचारणीय विषय है सकारात्मक पहल से पार्टी की योर से क्षेत्र के जनता को जनमानस की ओर से संतुष्ट पूर्ण जनादेश मिले का इस बात को क्षेत्र की भलाई और खुशहाल दिखाई दे रहा है और अंतिम छोर में बैठे नागरिकों का हित भी जमीनी स्तर के नेताओं से ताल्लुक रखता है बीआई

पी व्यवस्थाओं के शिकार हो हो रहे हैं क्षेत्र के जनमानस और कार्यकर्ता जिसे तरसने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने नेतृत्व में पूरे भारत पर पार्टी को खड़ा करने में एक अलग पहचान बनाने का पुरजोर कोशिश कर रहे हैं

Post a Comment

0 Comments