शहडोल भास्कर
विद्यार्थी लोगों को बताएं मतदान का महत्व, जिम्मेदारी समझे और करें मतदान - स्विप नोडल अधिकारी
31 अगस्त तक मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम- स्विप नोडल अधिकारी
छात्र-छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला
शहडोल 28 अगस्त 2023- स्विप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र की अगुवाई में आज जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी स्टेडियम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मौके पर स्विप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, भारत में ऐसी कई प्रकार की चीजें है जो मतदान से तय की जाती है मतदान का प्रयोग कर हम अपना प्रतिनिधि चुनते हैं, जो हमारे लिए तथा देश के विकास के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य कर सके।लोकतंत्र में हर व्यक्ति का महत्व है और हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य समझते हुए मत का प्रयोग करना चाहिए. स्वतंत्रता का सबसे बेहतरीन तोहफा हमें मताधिकार के रूप में मिला है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने जाति, धर्म, संप्रदाय, लिंग के भेदभाव को खत्म कर सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार दिया गया। स्विप नोडल अधिकारी ने विद्यार्थियों से कहा कि लोगों को मतदान का महत्व समझाएं और उसे जिम्मेदारी समझ कर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
मानव श्रृंखला बनाकर वयस्क मतदाताओं के नाम जुड़वाने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि 18 एवं उससे अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्ति के मतदाता सूची में नाम 31 अगस्त तक आवश्यक रूप से जुड़वाएं एवं आगामी विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से अपना अमूल्य मत देने जाएं। मानव श्रृंखला बनाने में भारत माता स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, एमएलबी सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डीपीसी श्री अमरनाथ सिंह सहित स्कूलों के प्राचार्य एवं काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।