शिक्षाक ने व्हाट्सएप नंबर मांग कर नाबालिग छात्रा से रिलेशन बनाने का बनाता था दबाव

 शहडोल भास्कर


रिपोर्टर: चंन्दन कुमार वर्मा

मोबाइल न 9424727116



DIRTY TEACHER :- सीएम राइस के अंग्रेजी के  शिक्षक ने 10 वी की छात्रा से किया छेड़छाड़,  शिक्षक के खिलाफ़ मामला दर्ज, पुलिस हिरासत में शिक्षक 


व्हाट्सएप नम्बर मांगकर रिलेशन बनाने का बनाता था दबाब,


एंकर । हमारे जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है और  गुरु को हमारी संस्कृति में भगवान से ऊपर का दर्जा दिया जाता है. लेकिन इस युग में इस पावन पवित्र रिश्ते को कई गुरुओं बदनाम करके रखा है ऐसा ही एक मामला शहड़ोल जिले के जयसिहनगर से सामने आया है ,जंहा सीएम राइस के एक शिक्षक ने छात्रा से न केवल छेड़छाड़ की बल्कि लंबे समय से छात्रा से वाहस्ट्सप नम्बर मांग कर रिलेशन बनाने का दबाब बनाता रहा , शिक्षक के इस अत्याचार से तंग आकर छात्रा ने मामले की जनाकारी परिजनों के देते हुए मामले की शिकायत थाने में कई ,जिस पर जयसिहनगर पुलिस ने डर्टी शिक्षक कें खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।  



वीओ-1-1- जिले के जयसिहनगर सीएम राइस स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10 वी की छात्रा जो कि  दो विषय अंग्रेजी एवं गणित में सप्लीमेंट्री आ जाने के

कारण आज अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने मडल स्कूल गई थी, जंहा  सीएम राइज स्कूल में अंग्रेजी विषय के शिक्षक रामलाल पाण्डेय परीक्षा देने के बाद छात्रा से मिलकर उसे  2 बजे अकेले मेरे आफिस बुलाया , डरी सहमी छात्रा ने  घर जाकर अपनी माँ को पूरी आप बीती बताई , साथ पूर्व में भी उक्त शिक्षक द्वारा की गई गंदी हरकते व छात्रा से वाहस्ट्सप नम्बर मांग कर रिलेशन बनाने का दबाब बनाता की भी बात बताई, जिस पर छात्रा की माँ ने छात्रा को अपने साथ ले जाकर मामले की शिकायत जयसिहनगर थाने में दर्ज कराई, छात्रा की शिकायत पर जयसिहंनगर पुलिस ने शिक्षक रामलाल पाण्डेय के खिलाफ धारा 354(क)(1)(i)509 एवं 11/12 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।  



बाइट -2- पीड़ित छात्रा की माँ


बाइट-3- मुकेश वैश्य , एएसपी शहडोल

Post a Comment

0 Comments