शहडोल भास्कर
समाज के विकास विस्तृत युवाओं के जीवन शैली में परिवर्तन के आगाज करने के लिए। युवाओं के बीच संविधान के रचयिता।
बाबा सहाब के। विचारों मौलिक अधिकार की जागरूकता को याद करते हुए युवाओं ने एकजुट होकर। बाबा सहाब की प्रतिमा के प्रति गहरा खुशी जाहिर किये..?
युवा सामाजिक कार्यकर्ता सबी खान बंटी के नेतृत्व में युवाओं ने महापुरुष। डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर भारत रत्न को याद कर। युवा पीढ़ी को इक्कीस वीं सदी के नेतृत्व करने लिये संकल्प लिये..?
समाजसेवीयो एवं युवाओं ने भारत रत्न स्वर्गीय बाबा साहेब अंबेडकर को किया याद
शहडोल शहर के बंटी मित्र मंडल कि टीम ने डाक्टर बाबा साहेब अंबेडकर जी कि पुण्यतिथि पर राजेंद्र टॉकीज चौक पहुंचकर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा माल्यार्पण एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया समाज सेवी सबी खान बंटी ने बताया कि बाबा साहब की मृत्यु 6 दिसंबर 1956 में हुई थी भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक ,बुद्धिजीवी ,और चिंतक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने जो देश के लिए किया है उसे कभी बुलाया नहीं जा सकता। गरीब एवं दलित वर्ग की स्थिति में सुधार लाने के लिए डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी का अहम योगदान रहा हम सभी आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से अर्चना सिंह, पुर्वी कुशवाहा, लक्ष्मी साहू ,फुलबाई सिंह मार्को ,सबी खान बंटी, आशीष गोले, शिवम् सिंह, ओम चौधरी, सचिन चौधरी, सुमित पनिका,सोनु खान,राज रावत वीरु मोगरे, अर्जुन चौहत उपस्थित रहे।