No title

 शहडोल भास्कर साप्ताहिक समाचार

सद्भावना मंच की बैठक संपन्न 


सद्भावना मंच की और से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन रक्त दान शिविर 

शहडोल भास्कर/ होली स्पिरिट कैथोलिक चर्च शहडोल में सद्भावना मंच का बैठक संपन्न, बैठक में सर्वप्रथम फादर जगनराज द्वारा प्रार्थना कर सभा की सुरुवात की गई। उसके उपरांत युवाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत करते हुए मंचासीन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिशप एस. के. आशावान कंविनियर, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद अहमद सिद्दीकी सह कंविनियर रहे वही अति विशिष्ट अतिथि फादर जगनराज होली स्पिरिट कैथोलिक चर्च रहे।


फादर जगनराज ने बताया की बड़े प्रसन्नता हो रही है कि सद्भावना मंच शहडोल में दिन प्रतिदिन एक नए आयाम की ओर बढ़ रहा है। सारे धर्मो के लोगो के साथ मिलकर जिले में सद्भावना के लिए कार्य कर रहा।


मोहम्मद अहमद सिद्दीकी सह कंविनियर ने बताया की सद्भावना मंच में विचारों का आदान-प्रदान व संवाद से सभी धर्मो के समाजसेवीयो का विश्वास बड़ा है हम मिलकर कार्य करेंगे. 


वही बिशप एस. के. आशावान मुख्य अतिथि ने बताया की हमारे शहडोल संभाग मैं शांति, सौहार्द, भाईचारा कायम रहे इसके लिए सद्भावना मंच प्रतिबद्ध है और दिनांक 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन सद्भावना मंच की और से रक्त दान शिविर संत अलयोसिस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कूदरी शहडोल में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जायेगा।


 *इन्होने भी किया सम्बोधित* 


डा. प्रयास कुमार प्रकाश, सोयब भाई, शैलेन्द्र जॉर्ज और कहे की हमारे जिले में सभी धर्मो का धार्मिक संवाद से लेकर आपसी सौहार्द पर बात होनी चाहिए।


*मुख्य रूप से ये रहे शामिल* 

डॉ एस. एन. सहाय, शकील अहमद , जियाउल इस्लाम, विश्व नाथ, प्रयास प्रकाश, तेज प्रताप नेताम, गणेश मरावी, प्रदीप कुमार सोलोमन, शहंशाह फारूकी, शाकिर फारुकी, विनोद लकड़ा, रियाज़, मोहम्मद रफीक, नफीस अहमद, एस. के. दान, अनीश पगारे, इसरार भाई, निरंजन टेकाम, पास्टर मोंगरे, फादर जगनराज, क्रिस्टी अब्राहम के साथ युवा साथी उपस्थित रहे। और अंत में सद्भावना मंच का संचालन एरिका एवं सोनम ने किया और आभार प्रदर्शन क्रिस्टी अब्राहम ने किया।

Post a Comment

0 Comments