शहडोल भास्कर
भगवान श्री कृष्ण के सो भाभा यात्रा विराट नगरी शहडोल में यादव समाज फिर दोबरा निकाली जायेगी..?
शहडोल। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण के भक्त इस दिन को बहुत ही भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। इस त्योहार को देवत्व, प्रेम और धार्मिकता के प्रतीक के रूप में भी जाना जाता है । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास से मनाने की संपूर्ण तैयार की गयी है।
शहडोल भास्कार अखिल भारतीय यादव महासभा द्वारा निकाली जाएगी शोभायात्रा
अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वावधान में इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशाल शोभायात्रा यात्रा का आयोजन सोमवार 26 अगस्त 2024 को दोपहर 01 बजे जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर न्यू गांधी चौक, इंदिरा चौक, जैन मंदिर होते हुए मोहनराम मंदिर में सम्पन्न होगी ।
विशाल शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे भव्यता प्रदान करें - अध्यक्ष
अखिल भारतीय यादव महासभा शहडोल के तत्वावधान में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अखिल भारतीय यादव महासभा के शहडोल जिले के अध्यक्ष राकेश यादव, राजकुमारी यादव (महिला) एवं सचिव दिनेश यादव ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।