गणेश चतुर्थी को उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने हर्ष उल्लास से मनाये


उच्च न्यायालय जबलपुर वार के एडवोकेट संघ ने गणेश जी के प्रतिमा को स्थापित कर गणपति बप्पा को हर्ष उल्लास से गणेश चतुर्थी मनाये

शहडोल भास्कर

 गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया  उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री संजय वर्मा अधिवक्ता एवम श्री परितोष त्रिवेदी सचिव  के सहमति से अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच एवम उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 23/09/23 को उच्च न्यायालय सिल्वर जुबली हॉल आदर्श संभागार में दोपहर 1.30 pm शनिवार में श्री गणेश महाआरती का आयोजन किया गया , साथ ही मातृ शक्ति अधिवक्ता बहने , अधिवक्ता मित्रो द्वारा भजन कार्यक्रम भी किया, महाआरती पश्चात प्रसाद वितरण हलुआ, पूड़ी, सब्जी, केला, पानी बॉटल प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। मार्गदर्शक : श्री मनीष तिवारी अधिवक्ता स्टेट बार, श्री संजय वर्मा अधिवक्ता उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, श्री परितोष त्रिवेदी अधिवक्ता सचिव उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, श्री आर. के. सिंह सैनी अधिवक्ता जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, श्री राजेश तिवारी अधिवक्ता सचिव अधिवक्ता संघ, श्री सुधीर नायक  अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, श्री मनीष मिश्रा  अधिवक्ता पूर्व सचिव अधिवक्ता संघ, 

आभार व्यक्त किया अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत : वेद प्रकाश नेमा अधिवक्ता राष्ट्रीय महासचिव, राजेश पंजवानी अधिवक्ता राष्ट्रीय महासचिव युवा प्रकोष्ठ, दीपक पंजवानी अधिवक्ता राष्ट्रीय सलाहकार अधिवक्ता कल्याण योजना, मनोज कुमार सनपाल अधिवक्ता , राष्ट्रीय प्रशासनिक मंत्री, श्री अशोक बालानी अधिवक्ता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कुमारी हेमलता क्षत्रीय अधिवक्ता राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ, श्री मति ज्योति राय जी अधिवकता , श्री मति विभा पाठक अधिवक्ता , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, कुमारी चंद्र कांता पॉल राष्ट्रीय सचिव,श्री राहुल मिश्रा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, श्री वैभव कुमार जैन अधिवक्ता राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ, श्री मति अंजली श्रीवास्तव अधिवक्ता मप्र अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, कुमारी अमन शर्मा अधिवक्ता, मप्र अध्यक्ष युवा महिला प्रकोष्ठ, श्री मति रेणुका शुक्ला अधिवक्ता मप्र प्रभारी , श्री मति शशि प्रभा महावार, मप्र सह प्रभारी, श्री मति माधुरी सिंह अधिवक्ता मप्र मीडिया प्रभारी, श्री मनोज शिवहरे अधिवक्ता मप्र सचिव, श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर अधिवक्ता मप्र सचिव, श्री तरुण रोहितास अधिवक्ता मप्र महामंत्री,श्री मति शक्ति त्रिपाठी मप्र सचिव महिला प्रकोष्ठ, श्री मति आशा त्रिपाठी, श्री धीरज कुकरेजा अधिवक्ता संभाग अध्यक्ष जबलपुर, श्री प्रवेश खेड़ा अधिवक्ता जिला अध्यक्ष जबलपुर , श्री विशुद्ध जैन अधिवक्ता संभाग अध्यक्ष टैक्सेशन, श्री सुशील विश्वकर्मा अधिवक्ता अध्यक्ष टैक्सेशन इकाई , श्री मति रश्मि तिवारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ इकाई, ज्योति कुरील अधिवक्ता, संदीप दुबे अधिवक्ता, मनोज रजक अधिवक्ता, ज्ञानेश त्रिपाठी अधिवक्ता, आकाश शर्मा अधिवक्ता, मोहम्मद नईम खान जी , साधना दिवेदी , सज्जाद अली अधिवक्ता महामंत्री जबलपुर , सहित सैकड़ों अधिवक्ता पदाधिकारी महाआरती में सम्मिलित हुए जिसका मंच के द्वारा साधुवाद प्रेषित किया गया है 


Post a Comment

0 Comments