शहडोल भास्कर
वरिष्ठ पत्रकार श्री शुभम सिंह बघेल को मिली राज्य स्तरीय अधिमान्यता
पत्रकारों ने दी शुभकामनाएं
शहडोल 21अगस्त 2023- शहडोल संभाग के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक पत्रिका अखबार के संपादक श्री शुभम सिंह बघेल को राज्य शासन मध्यप्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय अधिमान्यता दी गई है। वरिष्ठ पत्रकार श्री शुभम सिंह बघेल को राज्य स्तरीय अधिमान्यता मिलने पर उप संचालक जनसंपर्क श्री जीएस मर्सकोले द्वारा आज जनसंपर्क कार्यालय शहडोल में उन्हें राज्य स्तरीय अधिमान्यता कार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर पत्रकार श्री राजबहोर यादव शहडोल भास्कर साप्ताहिक समाचार के संपादक शुभ शुभकामनाएं दिए और उज्जवल भविष्य के कामना किया जनसंपर्क कार्यालय शहडोल के श्री गणेश मिश्रा, मानस मिश्रा, ओम जायसवाल, श्री मोहसिन खान सहित अन्य पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी।