शहडोल भास्कर
⚖️ समाचार// अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत की 1 सितंबर को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की रणनीति को लेकर बैठक सम्पन्न हुई
भोपाल। आज दिनांक 27.8.2023 रविवार को अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिये मध्यप्रदेश,
उत्तरप्रदेश, एवम महाराष्ट्र में दिनांक 1 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक तीनो राज्यो में एक साथ वकीलों की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिये धरना प्रदर्शन तहसील/ कलेक्टर कार्यालयो में किया जाना है जिसकी रणनीति बनाने के लिए आज दिनांक 27 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक भोपाल स्थिति विंटर रोज होटल में की गई जिसमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराये जाने के लिये विचार विमर्श व धरना प्रदर्शन की रणनीति पदाधिकारियों द्वारा तय की गई। कार्यक्रम में अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्र कुमार वलेजा, राष्ट्रीय प्रभारी श्री माधव मालवीय,राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री करन सिंह शाक्य (कक्काजी),प्रदेश सचिव कैलाश गौतम, राष्ट्रीय संरक्षक आई. ए. सेंगर, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अनिता सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू करन द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रादेशिक कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों को 1 सितंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराते हुए उचित मार्गदर्शन दिया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में महिला अधिवक्ता गणों की मौजूदगी भी सुनिश्चित की गई हैं इसी कार्यक्रम में एडवोकेट लक्ष्मण गुरुंग का भी अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के द्वारा सम्मान किया गया एडवोकेट गुरुंग द्वारा साऊथ कोरिया के मुजु शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 59 वर्षीय ग्रुप में फाइनल मुकाबले में मलेशिया को हरा कर भारत के लिये गोल्ड मैडल जीता। श्री गुरुंग की जीत से अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के अधिवक्ताओं के लिये गर्व के साथ साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। इस कार्यक्रम में एड.विभा श्रीवास्तव,(जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा),एड.उमेश प्रजापति (जि. अध्यक्ष), एड.अमित ठाकुर (सीनियर सभाग अध्यक्ष,एड.अपूर्व अवस्थी (युवा विंग संभाग अध्यक्ष),एड.अमित बलभद्र (प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा विंग) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।*
प्रेषक
मनोज सनपाल अधिवक्ता
उच्च न्यायालय जबलपुर
राष्ट्रीय प्रशासनिक मंत्री
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत