No title

 शहडोल भास्कर

संभागीय लाठी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शहडोल मोबाइल की होड़ में खेलों का स्तर कम होता जा रहा है जबकि जीवन में खेलों का अलग ही महत्व है। खेलो से स्वास्थ्य अच्छा रहता है शारीरिक स्फूर्ति हमेशा बनी रहती है। उक्ताशय के विचार शहडोल नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने स्थानीय पाण्डव नगर स्थित जे. डी. कार्यालय के प्रागंण में आयोजित तीसरी संभागीय लाठी स्पोर्टस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किये। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. शंभूनाथ शुक्ल महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. आदर्श तिवारी ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष राहुल सिंह राणा, डॉ. रितु तोमर, पत्रकार मनोज सिंह, जीतेन्द्र विश्वकर्मा व आशीष सिंह उपस्थित रहे।

    मुख्य अतिथि धनश्याम जायसवाल ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि खेलो से जिंदगी में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। संभागीय लाठी प्रतियोगिता का आयोजन पुरानी परंपराओं की यादें ताजा करने का नेक और अनुकरणीय कार्य है। इस प्रतियोगिता में जिन टीमों के बच्चों ने जीत हांसिल की है वे आगे भी इससे अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास सतत जारी रखे । उन्होंने कहा कि जिन बच्चों कुछ कमियो की वजह से मुकाम तक पहुंचने में असफल रहे हैं उन्हें इस प्रतियोगिता से कुछ सीखने का अवसर जरूर मिला होगा इससे वे निराश न हो बल्कि अपने प्रयास जारी रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. आदर्श तिवारी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेलों में हारजीत एक सिक्का के दो पहलू हैं। छात्रो को पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए खेलो से मन और तन स्वस्थ रहता है। विशिष्ट अतिथि पत्रकार राहुल सिंह राणा ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि संभागीय लाठी प्रतियोगिता में शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिला के लगभग 350 विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया है सभी बच्चो को यहां एक सीख जरूर मिली है हार-जीत तो होती रहती है। हारने वालों को कभी हतोत्साहित नही होना चाहिए बल्कि उन्हें कुछ बेहतर करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा की आगामी जनवरी माह में एक शानदार लाठी प्रतियोगिता कराई जायेगी

इनके रहे सराहनीय प्रयास 

संभागीय लाठी प्रतियोगिता जूनियर में नेता जी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास के छात्रों ने अपना परचम लहराया । उपविजेता कस्तूरबा बालिका छात्रावास की छात्रायें रहीं। वही सीनियर में पं. शभूनाथ शुक्ल महाविद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी जबकि उप विजेता पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास की छात्रायें रही। संभागीय प्रतियोगिता में राहुल सिंह राणा, संभागीय सचिव प्रमोद विश्वकर्मा, डायरेक्टर किशोर साकेत, आंचल वर्मन, शिवानी नामदेव, सर्वन सिंह, संजय कंधीकार, अनिराज सिंह, अंकुश गुप्ता, कुलदीप सिंह, याशिता श्रीवास्तव, आँचल त्रिपाठी, निधि कुशवाहा, निशा सिंह, संयोगिता विश्वकर्मा, आगम दीप सिंह, अभिषेक जायसवाल के अलावा अन्य लोगो की भूमिका सराहनीय रही। विजेता और उपविजेता खिलाडियो को अतिथियों ने मेडल, शील्ड, कप व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । 

Post a Comment

0 Comments